टिहरी: शिक्षिका की मौत के मामले में प्रधानाध्यापिका गिरफ्तार हुई है. नई टिहरी राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जे ब्लॉक की प्रभारी प्रधानाध्यापिका विमला गुसाईं की एक महीने पहले 1 अक्टूबर को अपने कमरे में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. प्रभारी प्रधानाध्यापिका विमला गुसाईं के कमरे से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने जाखणीधार ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल कैथोली में कार्यरत प्रधानाध्यापिका अर्चना उनियाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
प्रभारी प्रधानाध्यापिका विमला गुसाईं के पति डॉक्टर सुमन गुसाईं ने प्रधानाध्यापिका अर्चना उनियाल के खिलाफ उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रधानाध्यापिका अर्चना उनियाल के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए उकसाने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था. अब अर्चना को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश के चीला शक्ति नहर में डूबी युवती, अंधेरा होने की वजह रोकना पड़ा सर्च अभियान
नई टिहरी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि प्रधानाध्यापिका अर्चना उनियाल को उनके बौराड़ी स्थित घर से गिरफ्तार करके सीजेएम की अदालत में पेश किया गया. न्यायालय के आदेश पर प्रधानाध्यापिका को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.