ETV Bharat / state

टिहरी में जंगली मशरूम खाने से पिता-पुत्री की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - जहरीला मशरूम

टिहरी जनपद के खोलगढ़ ग्राम पंचायत में उस वक्त कोहराम मच गया, जब जंगली मशरूम खाने से पिता-पुत्री की मौत हो गई. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन डॉक्टर दोनों को बचा नहीं सके.

Tehri Wild Mushroom
Tehri Wild Mushroom
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 12:55 PM IST

टिहरी: प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोलगढ़ में जहरीले मशरूम खाने से पिता-पुत्री की मौत हो गई. इससे पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने बीते शनिवार को जंगली मशरूम खाये थे. मशरूम खाने के बाद दोनों बीमार हो गए थे. गनीमत रही कि परिवार के अन्य सदस्यों ने मशरूम की सब्जी नहीं खाई.

बता दें, खोलगढ़ के क्षेत्र पंचायत सदस्य पुरुषोत्तम पंवार ने बताया कि टैक्सी चालक गांव के चमन सिंह (47) बीते शनिवार (7 अगस्त) को प्रतापनगर से अपने घर जाते समय वह जंगली मशरूम तोड़कर घर ले गये. उसी रात उन्होंने अपनी बेटी आशा (13) के साथ मशरूम की सब्जी बनाकर खाई. रविवार सुबह पिता-पुत्री को उल्टी-दस्त होने लगे. आनन-फानन में दोनों उपचार के लिए सीएचसी प्रतापनगर पहुंचे. जहां डाक्टर ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया.

सोमवार को फिर से दोनों की तबीयत बिगड़ने पर दोनों इलाज के लिए ऋषिकेश गए. वहां एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद आशा के स्वास्थ्य में सुधार होने पर डाक्टर ने उसे छुट्टी दे दी. आशा घर लौट गई लेकिन बुधवार को फिर से आशा की तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई. क्षेत्र पंचात सदस्य पुरुषोत्तम, मोर सिंह पंवार और गजेंद्र पंवार ने बताया कि देहरादून में उपचार के दौरान शुक्रवार को चमन सिंह ने भी दम तोड़ दिया. पिता-पुत्री की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है.

पढ़ें- किटी के नाम पर लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, चार साल से थी तलाश

प्रतापनगर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. कुलभूषण त्यागी ने बताया कि दस्त की शिकायत पर पिता-पुत्री अस्पताल पहुंचे थे. इलाज के बाद स्वस्थ बताए जाने पर उनको छुट्टी दे दी गई. हालांकि, उन्होंने मशरूम खाने से तबीयत खराब होने की बात नहीं बताई थी.

टिहरी: प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोलगढ़ में जहरीले मशरूम खाने से पिता-पुत्री की मौत हो गई. इससे पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने बीते शनिवार को जंगली मशरूम खाये थे. मशरूम खाने के बाद दोनों बीमार हो गए थे. गनीमत रही कि परिवार के अन्य सदस्यों ने मशरूम की सब्जी नहीं खाई.

बता दें, खोलगढ़ के क्षेत्र पंचायत सदस्य पुरुषोत्तम पंवार ने बताया कि टैक्सी चालक गांव के चमन सिंह (47) बीते शनिवार (7 अगस्त) को प्रतापनगर से अपने घर जाते समय वह जंगली मशरूम तोड़कर घर ले गये. उसी रात उन्होंने अपनी बेटी आशा (13) के साथ मशरूम की सब्जी बनाकर खाई. रविवार सुबह पिता-पुत्री को उल्टी-दस्त होने लगे. आनन-फानन में दोनों उपचार के लिए सीएचसी प्रतापनगर पहुंचे. जहां डाक्टर ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया.

सोमवार को फिर से दोनों की तबीयत बिगड़ने पर दोनों इलाज के लिए ऋषिकेश गए. वहां एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद आशा के स्वास्थ्य में सुधार होने पर डाक्टर ने उसे छुट्टी दे दी. आशा घर लौट गई लेकिन बुधवार को फिर से आशा की तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई. क्षेत्र पंचात सदस्य पुरुषोत्तम, मोर सिंह पंवार और गजेंद्र पंवार ने बताया कि देहरादून में उपचार के दौरान शुक्रवार को चमन सिंह ने भी दम तोड़ दिया. पिता-पुत्री की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है.

पढ़ें- किटी के नाम पर लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, चार साल से थी तलाश

प्रतापनगर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. कुलभूषण त्यागी ने बताया कि दस्त की शिकायत पर पिता-पुत्री अस्पताल पहुंचे थे. इलाज के बाद स्वस्थ बताए जाने पर उनको छुट्टी दे दी गई. हालांकि, उन्होंने मशरूम खाने से तबीयत खराब होने की बात नहीं बताई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.