प्रतापनगरः ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. लंबगांव क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर खबर दिखाए जाने के बाद एसडीएम ने मामले का संज्ञान लिया है. साथ ही उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर में व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी हैं. वहीं, अब प्रवासियों का मेडिकल चेकअप भी किया जा रहा है.
बता दें कि, लंबगांव के स्वर्गीय फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां पर वर्तमान में 36 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. इससे पहले क्वारंटाइन सेंटर में बिजली, पानी, बिस्तर, खाना समेत अन्य व्यवस्थाओं का अभाव था. जबकि, क्वारंटाइन हुए लोगों ने खाने को लेकर शिकायत की थी. जिसके बाद ईटीवी भारत ने क्वारंटाइन सेंटर की खबर को प्रमुखता से दिखाया था.
ये भी पढ़ेंः कुमाऊं कमिश्नर ने क्वारंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण, कहा- हर मरीज नहीं होंगे हल्द्वानी रेफर
वहीं, खबर दिखाए जाने के बाद एसडीएम रज्जा अब्बास ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया और अगले दिन क्वारंटाइन सेंटर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए. वहीं, अब क्वारंटाइन सेंटर में ही खाना बनवाया जा रहा है. साथ ही क्वारंटाइन लोगों को पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है. जबकि, स्वास्थ्य विभाग की टीम भी क्वारंटाइन सेंटर पहुंची और सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.