टिहरी: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरा देश लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके तहत जिले में कोरोना वायरस को लेकर टिहरी एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को आर्डर जारी किया. उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री की आपूर्ति के लिए जिले के किसी क्षेत्र में सब्जी, राशन और पशुओं के आहार वाले वाहनों को नहीं रोका जाएगा.
बता दें कि देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गई है. जिसको देखते हुए टिहरी एसएसपी ने खाद्यानों से भरे ट्रकों को न रोकने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि खाद्यान से भरे ट्रकों को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक क्षेत्र में आ सकते हैं.
दरअसल, सुबह 7 बजे से 10 बजे तक पब्लिक सामान खरीदने के लिए दुकानों में आना शुरू हो जाती है. साथ ही दूर दराज के इलाकों में होम डिलीवरी करने के लिए थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं. जिसमें वे खाद्य सामाग्री की पैकेट बनाकर आवश्यकतानुसार होम डिलीवरी कर रहे हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड कोविड-19 ट्रैकर: संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 5, एक मरीज इलाज के बाद ठीक
इस बाबत एसएसपी ने बताया कि एक से दो दिन में मोबाइल रिचार्ज की दुकान खोलने के निर्देश दिए जाएंगे. जिस पर आम नागरिकों को दिक्कत न हो. वहीं, कोरोना वायरस से बचने का एक ही तरीका है कि सभी दूर-दूर रहे.
वहीं, योगेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि नियम का उल्लंघन करने पर आईपीसी और आपदा प्रबंधन एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दूरदराज के इलाकों में सप्लाई करने के लिए सप्लायर से भी संपर्क किया जा रहा हैं.