टिहरी: एशिया की सबसे बड़ी टिहरी बांध परियोजना के नवनियुक्त निदेशक तकनीकी आर. के. विश्नोई ने जिले में पहुंचकर अपना कार्यभार संभाला. उनके स्वागत के लिए इंजीनियरों ने कोटी कॉलोनी में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया. नवनियुक्त निदेशक ने टिहरी बांध परियोजना में 30 सालों से एक साथ काम करने का अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि इंजीनियरों की जो समस्या होगी उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे.
यह भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक झुलसा, हायर सेंटर किया रेफर
इस दौरान नवनियुक्त निदेशक तकनीकी आरके विश्नोई ने कहा कि टिहरी बांध परियोजना के पंप स्टोरेज प्लांट का काम साल 2022 में पूरा हो जाएगा. जिसके बाद बांध से 2400 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा सकेगा. उन्होंने यह भी कहा कि टिहरी झील के आस-पास झील के पानी से होने वाले नुकसान के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश के आधार पर काम किया जाएगा. टिहरी बांध परियोजना उत्तराखंड सरकार के सहमति के बिना कुछ भी काम नहीं करेगी.