धनौल्टी: टिहरी जनपद के कण्डीसौड़ तहसील के अन्तर्गत राजकीय इंटर कॉलेज के आठ छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद विद्यालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. विकासखंड थौलधार के राजकीय इंटर कालेज में कक्षा नवीं के एक छात्र एवं कक्षा दसवीं के 6 छात्रों, कक्षा बारहवीं के एक छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कॉलेज तीन दिन गुरुवार तक के लिए बन्द कर दिया गया है.
कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्य सिंह परमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बीते 11 दिसम्बर को विद्यालय मे सैम्पलिंग ली गई थी. जिसमे से सोमवार 8 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन्हें उनके ही घरों मे होम क्वारंटीन के लिए रखा गया है. मामले की जानकारी उच्चधिकारियों को सौंप दी गई है. जिसके बाद कॉलेज तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
पौड़ी के सिलेत गांव में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 89
वहीं, पौड़ी के चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पोखड़ा ब्लॉक के सिलेत गांव में बीते 3 दिनों के अन्दर 89 ग्रामीणों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ज़िला प्रशासन ने एहतियातन चौबट्टाखाल, नौगांव खाल, गवाणी, सेडियाखाल, पोखड़ा आदि मुख्य बाजारों को 3 दिन के लिए बंद रखने का फैसला लिया है.
साथ ही इस क्षेत्र को पूरी तरह सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं. एसडीएम चौबट्टाखाल की ओर से बताया गया है कि क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है और एहतियात के तौर पर कुछ बाजारों को भी बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. ताकि कोरोना संक्रमण फैलने में अंकुश सकें.