टिहरीः जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. हालांकि, भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, टिहरी में मंगलवार शाम करीब 6:18 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है. भूकंप की तीव्रता कम थी. जिससे कहीं से भी किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून: 9 साल बाद भी नहीं मिला गरीबों को आशियाना, अधर में लटका निर्माण
फिलहाल, भूकंप के केंद्र का अभी पता नहीं लग पाया, लेकिन इसका केंद्र जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि भूकंप कम तीव्रता का था. इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के कई इलाके को संवेदनशील जोन 4 में रखा गया है.