टिहरी: मौसम के तेवर उत्तराखंड पर भारी पड़ रहे हैं. लगातार बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं. टिहरी गढ़वाल के कीर्ति नगर ब्लॉक में आज सुबह से हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज बारिश के कारण सड़क पर खड़ी कार उफनते गदेरे में बह गई. डोबरा चांठी पुल के पास तो सड़क पर बहुत सारा मलबा आ गया. इससे यहां 50 वाहन फंस गए. हालत ये थी कि चार घंटे बाद भी सड़क खोलने के लिए जेसीबी नहीं पहुंच सकी.
बता दें कि, मौसम विभाग ने आने वाले 2 या 3 दिन में भारी बारिश की आशंका जताई थी जो सच साबित हो रही है. टिहरी जिले के सभी इलाकों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं.
ये भी पढ़ें: थराली में बुलेट सवार को बहा ले गया सैलाब, उफनते गदेरे में ट्रक भी फंसा
दरअसल, टिहरी गढ़वाल के कीर्ति नगर ब्लॉक में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आज हुई बारिश से हाल ही में बने जुयालगढ़ पुल को खतरा पैदा हो गया है. बारिश के कारण उफनते गदेरे ने पुल के पिलर को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है. जिससे कभी भी कोई भी जनहानि होने की आशंका हो सकती है.
ये भी पढ़ें: बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से कई जगह हुआ बंद, 9 घंटे बाद खुला
वहीं, तेज बारिश के कारण सड़क पर खड़ी कार उफनते गदेरे में बह गयी. गनीमत ये रही कि कार में उस समय कोई व्यक्ति सवार नहीं था वरना कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. वहीं, बारिश के कारण जुयालगढ़ में लोगों के खेत भी बह गए और आम के बगीचों को भी बहुत नुक़सान पहुंचा है. बता दें कि मौसम विभाग ने 2 और 3 दिन में भारी बारिश की संभावना पहले ही जता दी थी.
उधर डोबरा चांठी पुल के पास सड़क पर बड़ी मात्रा में मलबा आ गया. इससे वहां 50 से ज्यादा वाहन फंस गए. भारी बारिश के कारण चांठी की तरफ भारी मलबा आ गया. सुबह 8 बजे से मार्ग बंद हुआ. चार घंटे बाद भी मार्ग खोलने के लिए जेसीबी नहीं आई. इससे लमगांव से ऋषिकेश और ऋषिकेश से प्रताप नगर आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई. भूस्खलन ने पीएमजीएसवाई और लोक निर्माण विभाग की पोल खोल दी.
सुमन कॉलोनी चंबा में नव निर्मित दीवार गिरी: चंबा के सुमन कॉलोनी के वॉर्ड नंबर एक में भारी बारिश के बाद नवनिर्मित दीवार ढह गई. जिसके कारण कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल रहा. स्थानीय लोगों के मुताबिक चंबा नगर पालिका क्षेत्र मिट्टी के टीलों पर बसे होने के कारण तथा शहर मे बरसाती पानी की समुचित निकासी न होने के कारण यहां निर्मित मकानों का भविष्य भी सुरक्षित नहीं है. पानी जमाव की वजह से कई जगहों पर भू-कटाव हो चुका है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.