ETV Bharat / state

तारकोल से भरा टैंकर गहरी खाई में गिरा, ड्राइवर की मौके पर ही मौत - देवप्रयाग में सड़क हादसा

उत्तराखंड के टिहरी जिले में टैंकर के खाई में गिरने (tanker falls into ditch in Devprayag) की वजह से ड्राइवर की मौत हो गई (Driver dies). जबकि, ड्राइवर का साथी इस हादसे में घायल हो गया (road accident in Devprayag). ड्राइवर यूपी के मथुरा का रहने वाला था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 6:33 PM IST

श्रीनगर: टिहरी जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में तारकोल से भरा टैंकर गहरी खाई में गिर गया (tanker falls into ditch in Devprayag). इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो (Driver dies) गई. जबकि, हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि, इस दौरान हेल्पर भी घायल हो गया.

जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार दोपहर 3.15 बजे के आसपास की है. तारकोल से भरा टैंकर पानीपत से कीर्तिनगर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में बछेलीखाल चौकी के पास टैंकर का ब्रेक फेल हो गया. ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रैंकर बेकाबू होकर सीधे खाई में जा गिरा. हालांकि, समय रहते हेल्पर ने टैंकर में छलाग लग दी थी, लेकिन ड्राइवर को इतना समय नहीं मिला कि वो खूद पाए.
पढ़ें- कुंडा पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई में ड्राइवर के रेस्क्यू करने गई, लेकिन तबतक ड्राइवर दम तोड़ चुका (Driver dies in road accident) था. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने खाई से ड्राइवर का शव लेकर रोड पर आई और पंचनाम भरकर उसे स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया.

मृतक ड्राइवर का नाम अजय पुत्र प्रह्लाद उम्र 27 वर्ष निवासी मथुरा उत्तरप्रदेश है. वहीं, घायल हेल्पर का नाम राजकुमार पुत्र नरेंद्र उम्र 24 वर्ष, निवासी भरतपुर राजस्थान है. देवप्रयाग के एसओ देवराज शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

श्रीनगर: टिहरी जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में तारकोल से भरा टैंकर गहरी खाई में गिर गया (tanker falls into ditch in Devprayag). इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो (Driver dies) गई. जबकि, हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि, इस दौरान हेल्पर भी घायल हो गया.

जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार दोपहर 3.15 बजे के आसपास की है. तारकोल से भरा टैंकर पानीपत से कीर्तिनगर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में बछेलीखाल चौकी के पास टैंकर का ब्रेक फेल हो गया. ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रैंकर बेकाबू होकर सीधे खाई में जा गिरा. हालांकि, समय रहते हेल्पर ने टैंकर में छलाग लग दी थी, लेकिन ड्राइवर को इतना समय नहीं मिला कि वो खूद पाए.
पढ़ें- कुंडा पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई में ड्राइवर के रेस्क्यू करने गई, लेकिन तबतक ड्राइवर दम तोड़ चुका (Driver dies in road accident) था. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने खाई से ड्राइवर का शव लेकर रोड पर आई और पंचनाम भरकर उसे स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया.

मृतक ड्राइवर का नाम अजय पुत्र प्रह्लाद उम्र 27 वर्ष निवासी मथुरा उत्तरप्रदेश है. वहीं, घायल हेल्पर का नाम राजकुमार पुत्र नरेंद्र उम्र 24 वर्ष, निवासी भरतपुर राजस्थान है. देवप्रयाग के एसओ देवराज शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.