प्रतापनगर: ग्राम पंचायत लंबगांव में इन दिनों पेयजल समस्या बनी हुई है. बावजूद इसके विभागीय लापरवाही के चलते सड़क पर हजारों लीटर पानी बह रहा है. जबकि, स्थानीय लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है.
बता दें कि लंबगांव क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल संकट बना हुआ है. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस मामले को कई बार प्रशासनिक स्तर पर उठाया है. बावजूद इसके कोई विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा.
ये भी पढ़ें: यूट्यूब देख छत पर बना डाला खेत, लागत से चौगुनी हो रही आय
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के चलते हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह जाता है. लेकिन उन्हें पानी के लिए तरसना पड़ता है. जिससे आने वाले समय में उन्हें पेयजल संकट से जूझना पड़ेगा.