ETV Bharat / state

राज्य स्थापना दिवस को लेकर DM वी षणमुगम ने ली बैठक, आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम

टिहरी में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने उप जिलाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी और स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जाएगा.

dm v shanmugam
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 9:42 PM IST

टिहरीः आगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा. जिसे लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. इसी कड़ी में जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर रुपरेखा का निर्धारण किया. साथ ही अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. वहीं, इस बार चार दिन पहले से ही जिला और तहसील स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

राज्य स्थापना दिवस को लेकर DM वी षणमुगम ने ली बैठक.

जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने बताया कि 9 नवबंर को बौराड़ी स्थित प्रताप इंटर कॉलेज प्रांगण में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जहां पर मुख्य अतिथि राज्य गठन के दौरान शहीद हुए शहीदों को श्रद्धाजंलि दी जाएगी और राज्य आंदोलनकारियों व स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे. जिन्होंने ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया हो.

ये भी पढे़ंः पौड़ीः पति कांग्रेस और पत्नी बीजेपी से बनीं निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख

जिला स्तर पर उत्कृष्ट अधिकारियों के चयन के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. जिले के आदर्श विद्यालय और अंतरजातीय/अंतर धार्मिक विवाह करने वाले दंपतियों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार वितरित किया जाएगा. साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाया जाएगा. स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे.

डीएम षणमुगम ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से क्विज, निबंध, डिबेट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और मैराथन दौड़ भी आयोजित की जाएगी. साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा. जिले में स्थित सभी सरकारी भवनों को 8 से 10 नवंबर तक शाम के समय में दूधिया बल्बों से प्रकाशमान किया जाएगा.

टिहरीः आगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा. जिसे लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. इसी कड़ी में जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर रुपरेखा का निर्धारण किया. साथ ही अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. वहीं, इस बार चार दिन पहले से ही जिला और तहसील स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

राज्य स्थापना दिवस को लेकर DM वी षणमुगम ने ली बैठक.

जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने बताया कि 9 नवबंर को बौराड़ी स्थित प्रताप इंटर कॉलेज प्रांगण में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जहां पर मुख्य अतिथि राज्य गठन के दौरान शहीद हुए शहीदों को श्रद्धाजंलि दी जाएगी और राज्य आंदोलनकारियों व स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे. जिन्होंने ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया हो.

ये भी पढे़ंः पौड़ीः पति कांग्रेस और पत्नी बीजेपी से बनीं निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख

जिला स्तर पर उत्कृष्ट अधिकारियों के चयन के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. जिले के आदर्श विद्यालय और अंतरजातीय/अंतर धार्मिक विवाह करने वाले दंपतियों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार वितरित किया जाएगा. साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाया जाएगा. स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे.

डीएम षणमुगम ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से क्विज, निबंध, डिबेट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और मैराथन दौड़ भी आयोजित की जाएगी. साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा. जिले में स्थित सभी सरकारी भवनों को 8 से 10 नवंबर तक शाम के समय में दूधिया बल्बों से प्रकाशमान किया जाएगा.

Intro:टिहरी
राज्य स्थापना दिवस को लेकर जिलाधिकारी डॉ वी षणमुगम ने ली बेठक,Body: आगामी 09 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस समारोह मनाये जाने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डाॅ0वी0षणमुगम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें जनपद मंे राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाये जाने को लेकर रुपरेखा का निर्धारण किया गया। बैठक में तय हुआ कि राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में स्थापना दिवस के 4 दिन पूर्व से ही जिला स्तर सहित तहसील स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन प्रारम्भ कर दिये जायेगें। मुख्य कार्यक्रम 09 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर नई टिहरी के बौराड़ी स्थित प्रताप इन्टर काॅलेज प्रांगण मंें आयोजित किये जायेगा जहां पर मुख्य अतिथि द्वारा उत्तराखण्ड राज्य गठन मंे शहीद हुए शहीदों को श्रद्धाजंली दी जायेगी तथा राज्य आन्दोलनकारियों एवं स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जायेगा। मुख्य अतिथि द्वारा जनपद मंें उत्कृष्ट कार्य करने वाले ऐसे अधिकारियों/कर्मचारियों जिनके द्वारा अभिनव पहल कर अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया गया है को भी सम्मानित किया जायेगा। उत्कृष्ट अधिकारियों के चयन हेतु जिलाधिकारी ने जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मंें 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है। मुख्य अतिथि द्वारा जनपद के आदर्श विद्यालय एवं अन्तर्जातीय/अन्तर धार्मिक विवाह करने वाले दम्पत्तियों को प्रोत्साहन पुरस्कार वितरित किया जायेगा। इस अवसर पर विकास से जुड़े विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल एवं झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें तथा प्रभातफेरी निकाली जायेगी।
Conclusion:पूर्व कार्यक्रमों के तहत शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों की क्विज, निबन्ध, डिबेट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जायेगा। जिला क्रीड़ा विभाग द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं एवं मैराथन दौड़ आयोजित की जायेगी। जनपद के नगर निकायांे एवं ग्रामीण निकायों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। जनपद में स्थित सभी सरकारी भवनों को 08 से 10 नवम्बर तक सांय के समय में दूधियां बल्बों से प्रकाशमान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर भी राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाये जाने के निर्देश उप जिलाधिकारियों को दिये हैं। सम्बन्धित तहसील के राज्य आन्दोलनकारियों एवं स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियों को सम्बन्धित तहसील स्तर पर ही सम्मानित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को दिये हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.