टिहरी: जनपद में नवनियुक्त जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल कार्यभार संभालने के बाद मंगलवार को मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 से निपटने के लिए अपनी प्लानिंग बताई.
जनपद में पिछले 22 मार्च से कोरोना वायरस से लाॅकडाउन के चलते टिहरी जनपद में मात्र 20 बेड का ही कोविड केयर सेंटर बन पाया. साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों के लिए जनपद की सीमाओं पर क्वारंटाइन करने की कोई ठोस व्यवस्थाएं नहीं बनाई गई हैं. इस तरह की लापरवाही से जनपद में कोरोना के 19 पाॅजिटिव केस सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें: क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों का मनोरंजन कर रहे युवा कलाकार
दरअसल, टिहरी जनपद में कोरोना संक्रमण के अभी तक 19 केस सामने आ चुके हैं. जिसके चलते नवनियुक्त जिलाधिकारी ने टिहरी के सुरसिंगधार स्थित नर्सिंग काॅलेज का हैंडओवर लेकर 250 बेड का कोरोना केयर सेंटर बनाने में जुट गए हैं. साथ ही जिले में अगर और केस पाॅजिटिव सामने आते हैं तो उन्हें यहीं पर रखा जाएगा. डाॅक्टरों की टीम के साथ अन्य स्टाॅफ के साथ ही पीआरडी और होमगार्ड के जवान भी तैनात किए गए हैं.
साथ ही डीएम ने प्रवेश द्वार मुनि की रेती में एडीएम टिहरी को जिम्मेदारी दी है. एडीएम के साथ पांच अन्य अधिकारी तैनाती कर दिए गए हैं, जो कि प्रवासियों पर हर पल नजर बनाए रखेंगे. साथ ही उनके रहने की व्यवस्थाएं भी करेंगे. टिहरी पहुंचते ही डीएम ने कहा कि पूरे जिले में 405 होटल अधिग्रहण किए गए हैं. जिसमें 5 हजार कमरे हैं. उनमें कम से कम 15 हजार प्रवासियों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था है. इन होटलों और धर्मशालाओं में सुरक्षा की दृष्टि से पीआरडी और होमगार्ड तैनात कर दिए हैं. जिससे वहां रहने वाले किसी प्रवासियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.