ETV Bharat / state

टिहरी में पेयजल स्रोतों के संरक्षण की मांग, एसडीएम युक्ता मिश्र ने किया निरीक्षण

टिहरी में पेयजल स्रोतों के संरक्षण की मांग पर एसडीएम युक्ता मिश्र ने निरीक्षण किया. वहीं, डीएम इवा श्रीवास्तव ने मामले को लेकर एसडीएम नरेंद्रनगर को त्वरित कार्रवाई के आदेश दिये हैं.

tehri
पेयजल स्रोतों के संरक्षण की मांग
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 3:29 PM IST

टिहरी: चारधाम परियोजना की निर्माणाधीन कंपनियों ने सेलुपानी पर्यटक स्थल पर पेयजल स्रोतों का संरक्षण न करने के मामले पर एक्शन लिया है. स्थानीय लोगों की पहल के बाद डीएम इवा श्रीवास्तव ने एसडीएम नरेंद्रनगर को त्वरित कार्रवाई के आदेश दिये हैं. जिसके बाद एसडीएम युक्ता मिश्र के निरीक्षण में यह बात सामने आई है कि कंपनी स्थानीय परिसंपत्तियों और जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर संवेदनहीन बने हुये हैं.

पढ़ें- युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन

स्थानीय लोगों में रमेश दत्त कोठारी, सरोप सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, हरीश कोठारी, मदन आदि ने डीएम को ज्ञापन देकर कंपनियों के खिलाफ आंदोललन की चेतावनी देने को लेकर पत्र भी सौंपा था. जिस पर डीएम ने कार्रवाई करते हुये कंपनी के अधिकारियों सहित एसडीएम नरेंद्रनगर को मौका मुआयना करने को कहा था. कंपनियों ने चारधाम निर्माण कार्यों के दौरान स्थानीय स्तर पर निर्माण के दौरान टूटने वाली गूलों, रास्तों व सेलुपानी में प्राकृतिक जल स्रोंतों के संरक्षण का काम नहीं किया जा रहा है, जिससे यहां पर ठहरने वाले पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि निर्माण कामों के दौरान निकलने वाले मलबे को कंपनी के लोग कहीं भी डंप कर रहे हैं. जिसे लेकर भी स्थानीय प्रशासन को कार्रवाई करनी होगी.

टिहरी: चारधाम परियोजना की निर्माणाधीन कंपनियों ने सेलुपानी पर्यटक स्थल पर पेयजल स्रोतों का संरक्षण न करने के मामले पर एक्शन लिया है. स्थानीय लोगों की पहल के बाद डीएम इवा श्रीवास्तव ने एसडीएम नरेंद्रनगर को त्वरित कार्रवाई के आदेश दिये हैं. जिसके बाद एसडीएम युक्ता मिश्र के निरीक्षण में यह बात सामने आई है कि कंपनी स्थानीय परिसंपत्तियों और जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर संवेदनहीन बने हुये हैं.

पढ़ें- युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन

स्थानीय लोगों में रमेश दत्त कोठारी, सरोप सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, हरीश कोठारी, मदन आदि ने डीएम को ज्ञापन देकर कंपनियों के खिलाफ आंदोललन की चेतावनी देने को लेकर पत्र भी सौंपा था. जिस पर डीएम ने कार्रवाई करते हुये कंपनी के अधिकारियों सहित एसडीएम नरेंद्रनगर को मौका मुआयना करने को कहा था. कंपनियों ने चारधाम निर्माण कार्यों के दौरान स्थानीय स्तर पर निर्माण के दौरान टूटने वाली गूलों, रास्तों व सेलुपानी में प्राकृतिक जल स्रोंतों के संरक्षण का काम नहीं किया जा रहा है, जिससे यहां पर ठहरने वाले पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि निर्माण कामों के दौरान निकलने वाले मलबे को कंपनी के लोग कहीं भी डंप कर रहे हैं. जिसे लेकर भी स्थानीय प्रशासन को कार्रवाई करनी होगी.

Last Updated : Mar 11, 2021, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.