टिहरी: जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने नई टिहरी के बौराड़ी में अंतरराज्यीय बसअड्डे का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सर्दियों के मौसम को देखते हुए बस अड्डे में स्थित रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया कर नगर पालिका को बस अड्डे में साफ- सफाई रखने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगरपालिका को निर्देश दिए कि बस अड्डे की खाली जगह का उपयोग करें. जिससे नगरपालिका की आमदनी बढ़ सके.
जिलाधिकारी ने नगरपालिका के रैन बसेरे की व्यवस्थाओं को देखकर संतुष्ठ दिखाई दी. उन्होंने कहा कि नई टिहरी में शहर में जान को देखते हुए सड़क किनारे खड़े करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, साथ ही सड़कों के किनारे हो रहे अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री सड़क योजना में धांधलीः घटिया डामरीकरण पर गुस्साए ग्रामीण, आंदोलन की चेतावनी
जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने नगर पालिका परिषद टिहरी और उप जिलाधिकारी टिहरी को शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण पर जल्द कार्रवाई करें. जिससे सड़कों के किनारे खड़े बेतरतीब तरीके से वाहनों को पार्किंग की जा सके.