टिहरी : नव नियुक्त जिलाधिकारी इवा श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में कोरोना महामारी को नियंत्रण में लाना उनकी पहली प्राथमिकता है. इसके साथ ही कोरोना महामारी से रोजगार की समस्या से जुझ रहे स्थानीयों, व्यापारियों व प्रवासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द पहुंचाना रहेगा. सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना भी उनकी प्राथमिकता का हिस्सा होगा.
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों को समुचित इलाज दिलाने के साथ ही जिले में बढ़ती पर्यटन व तीर्थनगरी की गतिविधियों के बीच समन्वय से कोरोना रोकथाम के कदमों का अनुपालन भी करवाना है. जिसके लिए जिले के अहम स्थानों निरीक्षण कर रणनीति तैयार की जायेगी. वही, उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन और हर घर को नल से जोड़ना भी प्राथमिकता में रहेगा. योजना के तहत हर आंगनबाड़ी व स्कूल को नल से जोड़ा जायेगा. पीएम मोदी की एक रूपये में पेयजल कनेक्शन देने की योजनाओं को भी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जायेगा.
ये भी पढ़ें : सीएम से पहले 'सपनों के पुल' का कांग्रेसियों ने किया उद्घाटन
कृषि और उद्यान से जुड़े ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ना और योजनाओं का लाभ उन तक सुनिश्चित करने काम भी किया जायेगा. इसके अलावा जनपद में पुर्नवास के समस्याओं, बांध विस्थापितों व प्रभावितों की समस्याओं पर भी फोकस किया जायेगा.