टिहरी: अपनी कार्यशैली और व्यवहार से हमेशा बदनाम रहे जिले के चंबा थाना प्रभारी सुन्दरम शर्मा को डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने एक पक्षीय कार्रवाई पर लाइन हाजिर के निर्देश दिए हैं. साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एसएसपी टिहरी को निर्देशित किया है.
डीजीपी समेत कई पुलिस अधिकारियों तक इंस्पेक्टर की मनमानी की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी. बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई इंस्पेक्टर के खिलाफ नहीं हुई थी. गढ़वाल रेंज की डीआईजी नीरू गर्ग को थाना चंबा क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट को लेकर कुछ लोगों ने शिकायत की. शिकायतकर्ताओं ने मामले में प्रभारी निरीक्षक चंबा द्वारा विलंब और एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया. जिस पर संज्ञान लेते हुए डीआईजी ने आरोपी प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने तथा घटना की निष्पक्ष जांच के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी को दिए हैं.
ये भी पढ़ें: पौड़ी: जिला अस्पताल में नेत्र चिकित्सक पर लगे गंभीर आरोप, लेंस के बदले मांगी रकम
कई मामलों में चर्चित रहे इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा निकाय चुनाव से लगातार चर्चाओं में हैं. निकाय चुनाव में एक प्रत्याशी के समर्थक के साथ मारपीट करने का मामले ने भी खूब तूल पकड़ा था. इसके बाद टिहरी झील के एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से अभद्रता भी कई दिनों तक चर्चाओं में रही. हद तो तब हुई जब इंस्पेक्टर ने लॉकडाउन के दौरान एक सेना के जवान के साथ अभद्रता कर डाली. इस दौरान इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. मामले की शिकायत पूर्व डीजीपी तक भी पहुंची थी, लेकिन इस मामले कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई . अब नए प्रकरण ने इंस्पेक्टर को फिर चर्चाओं में ला दिया है.
चंबा की जिम्मेदारी देवरानी को, सीओ को सौंपी जांच
डीआईजी नीरू गर्ग के निर्देश पर एसएसपी तृप्ति भट्ट ने तत्काल प्रभाव से थाना चंबा प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा को कर्तव्य के प्रति शिथिलता, उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना एवं अनुशासनहीनता पर निलंबित कर दिया. उक्त निलंबन आदेश की रिक्ति के सापेक्ष थाना चंबा का प्रभार निरीक्षक पंकज देवरानी को सौंपा गया है. वहीं, प्रकरण की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर प्रमोद शाह को नामित किया गया है. शाह विस्तृत जांच रिपोर्ट 15 दिन के भीतर प्रस्तुत करेंगे.