श्रीनगर: देवप्रयाग पुलिस ने शादी समारोह में शराब के बढ़ते चलन को रोकने के लिए 'भुली कन्या दान' की पहल शुरू की है. इसमें जो लड़की अपनी शादी में शराब की कॉकटेल पार्टी का विरोध करेगी, उसको पुलिस दस हजार एक की राशि 'भुली कन्या दान' के तौर पर पुरस्कार में देगी. थाना क्षेत्र के सभी 101 गांवों में इसकी शुरुआत की जाएगी. पुरस्कार राशि पुलिस स्टाफ अपने वेतन से प्रदान करेगा.
देवप्रयाग पुलिस ने शादी समारोहों में शराब पीने पिलाने के बढ़ते चलन पर रोक लगाने के लिए एक नया प्रयोग किया है. थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत के अनुसार सामाजिक बुराई के तौर पर शादियों में शराब तेजी से अपनी जगह बना रही है. कॉकटेल पार्टियों को वधु पक्ष की ओर से भी आयोजित किया जाने लगा है. दबाब में कई लड़कियां इसका विरोध भी नहीं कर पाती हैं. यह पार्टियां कई बार मारपीट व हंगामे का कारण भी बन जाती है.
पढ़ें- NTPC को NGT का आदेश, उत्तराखंड में पर्यावरण नुकसान के लिए दे 58 लाख
देवप्रयाग थाना क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों की एक बैठक भी एक मुद्दे को लेकर थाना परिसर मे आयोजित हुई, जिसमें उपस्थित ग्राम प्रधानों ने देवप्रयाग पुलिस की पहल का भरपूर स्वागत करते इसे बहुत सकारात्मक कदम बताया.