टिहरी: नई टिहरी के बी पुरम के पास कोटी कॉलोनी मुख्य मार्ग खांडखाला में स्थित जामा मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को जिला प्रशासन के खिलाफ कुछ लोगों ने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी दिया और चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने इस मस्जिद को जल्द ही नहीं हटाया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.
सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद उनियाल ने कहा कि हाल ही में एक लड़का पकड़ा गया था, जिसने हिंदू नाम रखकर जाखणीधार में नाबालिग लड़कियों और वहां की महिलाओं के साथ फोन पर अश्लील बात की थी. हालांकि बाद में उसका सच सबसे सामने आ गया था. इसके बाद वो भागकर यूपी के सहारनपुर चल गया था.
पढ़ें- गंगा सभा के आगे झुकी सरकार, 'मुक्ति योजना' पर रोक लगाने के आदेश
साथ ही उन्होंने कहा कि टिहरी बांध परियोजना की सुरक्षा को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिख चुकी है. जिसमें स्पष्ट किया गया है कि टिहरी झील के पांच किमी के दायरे में किसी भी तरह का मंदिर या मस्जिद का निर्माण नहीं होना चाहिए.
वहीं कोटी कॉलोनी के वार्ड सदस्य पवन शाह ने कहा कि टिहरी बांध परियोजना के अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि जिस जमीन पर मस्जिद बनी है वो पर्यटन विभाग की है. मस्जिद पर्यटन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करके बनाई गई है. अगर पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने टिहरी बांध परियोजना की सुरक्षा को देखते हुए तत्काल अतिक्रमण करके बनाई गई मस्जिद को नहीं हटाया तो स्थानीय लोग खुद इसे हटा देंगे.