टिहरी: जनपद के पीपलडाली चौकी स्थित टिहरी झील से 75 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है. पुलिस और एसडीआरएफ की मदद से बुजुर्ग के शव को झील से बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दे दी है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेज दिया गया है.
टिहरी झील में मिला बुजुर्ग का शव: नई टिहरी थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि टिहरी झील में बुजुर्ग का शव देखा गया है. जिसके बाद पुलिस चौकी पीपलडाली के जवान और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने मौके पर पहुंची. शव को रेस्क्यू करने बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है.
पढ़ें- इंटरमीडिएट पास छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, अब बीएड के साथ ले सकते हैं ये दो विषय
ग्रामीण बैंक में पैसे निकालने गए थे बुजुर्ग: बुजुर्ग की पहचान कुंदन सिंह बिष्ट पुत्र स्वर्गीय बख्तावर सिंह के नाम से हुई है. बुजुर्ग चंगोरा पट्टी आरगढ़ के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि कुंदन सिंह गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे घनसाली मार्केट उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में पैसे निकालने आये थे. देर शाम तक वे घर नहीं पहुंचे. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद शुक्रवार सुबह कुंदन सिंह बिष्ट का शव टिहरी झील से बरामद किया गया. शव बरामद करने के बाद घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दे दी है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेज दिया गया है.
पढ़ें- Amritpal Singh Update: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को लेकर उत्तराखंड के दो और जिलों में अलर्ट, एक हफ्ते से है फरार