ETV Bharat / state

सालभर के इंतजार के बाद PWD को मिली डोबरा-चांठी पुल के एंकर ब्लॉक की ट्रीटमेंट रिपोर्ट - लोक निर्माण विभाग

डोबरा-चांठी सस्पेंशन ब्रिज के एंकर ब्लॉक की ट्रीटमेंट रिपोर्ट सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआइ) ने लोक निर्माण विभाग को सौंप दी है.

etv bharat
डोबरा चांठी पुल
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 3:39 PM IST

टिहरी: डोबरा-चांठी सस्पेंशन ब्रिज के एंकर ब्लॉक की ट्रीटमेंट रिपोर्ट सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआइ) ने लोक निर्माण विभाग को सौंप दी है. जिसके बाद लोगों में पुल निर्माण पूरा होने की उम्मीद जग गई है.

डोबरा चांठी पुल

गौर हो कि टिहरी बांध की झील बनने के कारण अलग-थलग पड़े प्रतापनगर के लोगों के आवागमन को 2006 में चांठी-डोबरा पुल का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन विभिन्न तकनीकी वजहों से पुल नहीं बन पाया. वहीं पुल निर्माण में करीब 1.35 अरब की रकम खर्च हो चुकी, लेकिन आज तक पुल नहीं बन पाया है. इसके बाद वर्ष 2016 में लोनिवि निर्माण विभाग ने 1.35 अरब की लागत से दोबारा निर्माण कार्य शुरू किया. इस बार पुल का नया डिजाइन दक्षिण कोरिया की कंपनी योसीन से तैयार कराया गया था. उसके बाद पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा था, तभी 23 अगस्त 2018 को पुल के चांठी साइड की ओर से तीन सस्पेंडर अचानक टूट गए थे. जिसके बाद लोनिवि ने डोबरा चांठी पुल के दोनों तरफ बनाये गए एंकरों की जांच दिल्ली स्थित सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) को सौंपी थी. जिसकी रिपोर्ट CRRI ने लगभग एक साल बाद लोनिवि को दी है.

डोबरा-चांठी पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है. इसमें सस्पेंशन ब्रिज 440 मीटर लंबा है. जिसमें 260 मीटर आरसीसी डोबरा साइड और 25 मीटर स्टील गार्डर चांठी के साइड है और पुल की कुल चौड़ाई सात मीटर है. जिसमें मोटरमार्ग की चौड़ाई साढ़े पांच मीटर है. जबकि फुटपाथ की चौड़ाई 0.75 मीटर है.

ये भी पढ़ें: ऑल वेदर रोड की सुरंग ग्रामीणों की जान पर बनी आफत, कई घरों में आई दरारें

वहीं डोबरा-चांठी पुल के प्रोजेक्ट इंजीनियर एवं अधिशासी अभियंता लोनिवि एसएस मखलोगा ने बताया कि CRRI की रिपोर्ट मिल गई है. अब इस रिपोर्ट का अध्ययन किया जाएगा. उसके बाद ही एंकर ब्लॉकों के ट्रीटमेंट का कार्य शुरू किया जाएगा

टिहरी: डोबरा-चांठी सस्पेंशन ब्रिज के एंकर ब्लॉक की ट्रीटमेंट रिपोर्ट सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआइ) ने लोक निर्माण विभाग को सौंप दी है. जिसके बाद लोगों में पुल निर्माण पूरा होने की उम्मीद जग गई है.

डोबरा चांठी पुल

गौर हो कि टिहरी बांध की झील बनने के कारण अलग-थलग पड़े प्रतापनगर के लोगों के आवागमन को 2006 में चांठी-डोबरा पुल का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन विभिन्न तकनीकी वजहों से पुल नहीं बन पाया. वहीं पुल निर्माण में करीब 1.35 अरब की रकम खर्च हो चुकी, लेकिन आज तक पुल नहीं बन पाया है. इसके बाद वर्ष 2016 में लोनिवि निर्माण विभाग ने 1.35 अरब की लागत से दोबारा निर्माण कार्य शुरू किया. इस बार पुल का नया डिजाइन दक्षिण कोरिया की कंपनी योसीन से तैयार कराया गया था. उसके बाद पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा था, तभी 23 अगस्त 2018 को पुल के चांठी साइड की ओर से तीन सस्पेंडर अचानक टूट गए थे. जिसके बाद लोनिवि ने डोबरा चांठी पुल के दोनों तरफ बनाये गए एंकरों की जांच दिल्ली स्थित सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) को सौंपी थी. जिसकी रिपोर्ट CRRI ने लगभग एक साल बाद लोनिवि को दी है.

डोबरा-चांठी पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है. इसमें सस्पेंशन ब्रिज 440 मीटर लंबा है. जिसमें 260 मीटर आरसीसी डोबरा साइड और 25 मीटर स्टील गार्डर चांठी के साइड है और पुल की कुल चौड़ाई सात मीटर है. जिसमें मोटरमार्ग की चौड़ाई साढ़े पांच मीटर है. जबकि फुटपाथ की चौड़ाई 0.75 मीटर है.

ये भी पढ़ें: ऑल वेदर रोड की सुरंग ग्रामीणों की जान पर बनी आफत, कई घरों में आई दरारें

वहीं डोबरा-चांठी पुल के प्रोजेक्ट इंजीनियर एवं अधिशासी अभियंता लोनिवि एसएस मखलोगा ने बताया कि CRRI की रिपोर्ट मिल गई है. अब इस रिपोर्ट का अध्ययन किया जाएगा. उसके बाद ही एंकर ब्लॉकों के ट्रीटमेंट का कार्य शुरू किया जाएगा

Intro:टिहरी

दिल्ली स्थित सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) ने लोक निर्माण विभाग को सौपी डोबरा चांठी पुल के एंकरों की रिपोर्टBody:टिहरी झील के ऊपर बन रहे देश के सबसे लंबे डोबरा-चांठी सस्पेंशन ब्रिज के डोबरा ओर चांठी के दोनों तरफ बने पुल का वजन को सहन करने वाले पिलर यानी एंकर की एक साल से लटकी ट्रीटमेंट रिपोर्ट सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) ने लोक निर्माण विभाग को सौंप दी है।

डोबरा-चांठी पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2006 में शुरू हुआ था, लेकिन वर्ष 2010 में डिजाइन फेल होने के कारण इसे बंद हुआ चार साल में पुल निर्माण करते समय लगभग 1.35 अरब की रकम खर्च हो गई, परन्तु पुल नही बना, इसके बाद वर्ष 2016 में लोनिवि निर्माण खंड ने 1.35 अरब की लागत से दुबारा निर्माण कार्य शुरू किया। पुल का नया डिजाइन दक्षिण कोरिया की कंपनी योसीन से तैयार कराया गया। उसके बाद पुल के निर्माण कार्य तेजी से चल रहा था,की तबतक 23 अगस्त 2018 को पुल के चांठी साइड की ओर से तीन सस्पेंडर अचानक टूट गए।  


इसके बाद लोनिवि ने वर्ष 2008 में डोबरा चांठी पुल के दोनों तरफ बनाये गए एंकरों की जांच दिल्ली स्थित सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) की टीम से 2018 में कराया गया। जिसकी रिपोर्ट सीआरआरआइ ने एक साल बाद भी लोनिवि को दी है,

Conclusion:डोबरा-चांठी पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है। इसमें सस्पेंशन ब्रिज 440 मीटर लंबा है। इसमें 260 मीटर आरसीसी डोबरा साइड और 25 मीटर स्टील गार्डर चांठी साइड है। पुल की कुल चौड़ाई सात मीटर है, जिसमें मोटर मार्ग की चौड़ाई साढ़े पांच मीटर है। जबकि फुटपाथ की चौड़ाई 0.75 मीटर है। इसके बनने से प्रतापनगर और उत्तरकाशी के गाजणा क्षेत्र की बड़ी आबादी का आवागमन होगा,

डोबरा-चांठी पुल के प्रोजेक्ट इंजीनियर एवं अधिशासी अभियंता लोनिवि एसएस मखलोगा ने बताया कि CRRI की रिपोर्ट मिल गई है अब इस रिपोर्ट का अध्ययन किया जाएगा उसके बाद ही एंकर ब्लॉकों के ट्रीटमेंट का कार्य शुरू किया जाएगा। 
Last Updated : Jan 31, 2020, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.