टिहरीः थाना नरेंद्र नगर पुलिस ने जाजल के पास से दो चरस तस्करों को दबोचा है. जिनके पास से करीब 900 ग्राम चरस बरामद हुआ है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. उधर, विकासनगर में चार चोर गिरफ्तार हुए हैं.
टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि नरेंद्र नगर पुलिस और एसओजी की टीम जाजल के पास रूटीन चेकिंग कर रही थी. तभी बोलेरो वाहन संख्या UK 10 TA 0733 आता नजर आया. जिसे रोककर पूछताछ की गई. पूछताछ में बोलेरो सवार दो लोग बगले झांकने लगे. जिस पर पुलिस को कुछ शक हुआ. ऐसे में पुलिस की टीम ने वाहन की तलाशी ली.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, 26 लोगों से हड़पे लाखों रुपए
वहीं, तलाशी लेने पर वाहन से 880 ग्राम चरस बरामद हुआ. जिसके बाद तत्काल सुनील कुमार पुत्र बल्लू लाल निवासी सौरा, मनेरी, उत्तरकाशी और मुकेश कुमार पुत्र भारत लाल निवासी सिला, भटवाड़ी, उत्तरकाशी को गिरफ्तार कर लिया गया. मुकेश के खिलाफ पहले से ही उत्तरकाशी थाने में मुकदमे दर्ज हैं. बरामद चरस की कीमत 88,000 रुपए आंकी गई है.
विकासनगर में चार चोर गिरफ्तार, 6 लाख का तांबा बरामदः पछवादून क्षेत्र में चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला सेलाकुई से सामने आया है. जहां पुलिस ने सारना नदी के किनारे से दो आरोपियों को दबोचा है. जिनके पास से एयर कंडीशनर में इस्तेमाल होने वाली 156 किलो से ज्यादा की तार बरामद हुआ है. बरामद तार की कीमत 6 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने दो बाइक चोरों को विकासनगर क्षेत्र के हरबर्टपुर के पांवटा साहिब रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम समीर और जब्बार है. जो ढकरानी के रहने वाले हैं.