ETV Bharat / state

अनियमितताओं को लेकर फिर खबरों में आया डोबरा चांठी पुल, जानें क्या है मामला

author img

By

Published : Jan 7, 2021, 3:12 PM IST

डोबरा चांठी पुल के चांठी की तरफ को बनाई गई सड़क पर यातायात के लिए खोले जाने के दो महीने में ही दरार पड़ने लगी है. जिससे सड़क निर्माण में अनियमितता सामने आई है

crack on the road made from Dobra Chanthi bridge towards Chanthi
खबरों में आया डोबरा चांठी पुल

टिहरी: डोबरा चांठी पुल के चांठी साइट से लगी सड़क में दरार पड़ गई है. जिससे हिल व्यू कंपनी के घटिया निर्माणकार्य की पोल खुल गई है. करोड़ों रुपये की लागत से बनाये गये इस पुल के लोकार्पण के दूसरे महीने में ही इस तरह की अनियमितता सामने आना साफतौर पर कंपनी और उसकी कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करता है.

crack on the road made from Dobra Chanthi bridge towards Chanthi
डोबरा चांठी पुल की सड़क पर दरार.

ये भी पढ़ें- नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की अब हर महीने होगी बैठक, दिल्ली-दून राजमार्ग पर 16 किमी निर्माण को मंजूरी

बता दें कि डोबरा चांठी पुल एशिया का सबसे ऊंचा संस्पेंशन झूला पुल है. जिसे प्रताप नगर की जनता की सहूलियत के लिए बनाया गया था. डोबरा चांठी पुल से चांठी गांव तक का निर्माण कार्य हिल व्यू कंपनी के द्वारा तीन करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. घटिया गुणवत्ता के कारण आज सड़क पर दरार पड़ गई है. सड़क का डामर भी जगह-जगह से उखड़ गया है.

ये भी पढ़ें- पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित

वहीं, इस मामले में जब डोबरा चांठी पुल के लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसएस मख्लोगा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में हिल व्यू कंपनी को निर्देश दे दिए हैं. वह तत्काल इस सड़क को ठीक करेगी. उन्होंने बताया कि सड़क की देखरेख का जिम्मा भी हिल व्यू कंपनी के पास है.

टिहरी: डोबरा चांठी पुल के चांठी साइट से लगी सड़क में दरार पड़ गई है. जिससे हिल व्यू कंपनी के घटिया निर्माणकार्य की पोल खुल गई है. करोड़ों रुपये की लागत से बनाये गये इस पुल के लोकार्पण के दूसरे महीने में ही इस तरह की अनियमितता सामने आना साफतौर पर कंपनी और उसकी कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करता है.

crack on the road made from Dobra Chanthi bridge towards Chanthi
डोबरा चांठी पुल की सड़क पर दरार.

ये भी पढ़ें- नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की अब हर महीने होगी बैठक, दिल्ली-दून राजमार्ग पर 16 किमी निर्माण को मंजूरी

बता दें कि डोबरा चांठी पुल एशिया का सबसे ऊंचा संस्पेंशन झूला पुल है. जिसे प्रताप नगर की जनता की सहूलियत के लिए बनाया गया था. डोबरा चांठी पुल से चांठी गांव तक का निर्माण कार्य हिल व्यू कंपनी के द्वारा तीन करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. घटिया गुणवत्ता के कारण आज सड़क पर दरार पड़ गई है. सड़क का डामर भी जगह-जगह से उखड़ गया है.

ये भी पढ़ें- पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित

वहीं, इस मामले में जब डोबरा चांठी पुल के लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसएस मख्लोगा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में हिल व्यू कंपनी को निर्देश दे दिए हैं. वह तत्काल इस सड़क को ठीक करेगी. उन्होंने बताया कि सड़क की देखरेख का जिम्मा भी हिल व्यू कंपनी के पास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.