टिहरी: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस देश भर में विरोध-प्रदर्शन कर रही है. वहीं टिहरी में भी कांग्रेसियों ने बौराड़ी बाजार में साइकिल रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज किया. उन्होंने लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को सरकार से तत्काल वापस लेने की मांग की.
बता दें, कांग्रेसियों ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की अगुवाई में मोलधार गीता भवन से साइकिल रैली निकाली. रैली बौराड़ी ओपन बाजार होते हुए बौराड़ी गणेश चौक तक पहुंची. जहां कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए बढ़ती महंगाई को लेकर भी अपना विरोध जताया.
पढ़े- हल्द्वानी: निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, हॉस्पिटल सील
वहीं, इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि जनता ने भाजपा को बहुमत दिया, लेकिन केंद्र सरकार जनता की हितों की अनदेखी कर रही है. पेट्रोल-डीजल, गैस आदि की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता का जीना मुहाल हो गया है और गरीब जनता की चिंता सरकार को नहीं है. वहीं उन्होंने बढ़ी हुई कीमतें तत्काल वापस लिए जाने की मांग की है.
पढ़े- भारत-नेपाल विवाद से सीमावर्ती किसानों पर गहराया संकट
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, महिला जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत, विजय गुनसोला, आदि मौजूद थे.