टिहरी/काशीपुर/रामनगर: हरिद्वार में 11 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले में कांग्रेस समेत अनेक सामाजिक संगठनों ने प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रर्दशनकारियों ने आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की मांग की.
टिहरी में कांग्रेसियां का विरोध प्रदर्शन
नई टिहरी के हनुमान चौक पर कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका. कांग्रेस नेता मोनू नौडियाल ने कहा कि सरकार एक तरफ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा लगा रही है तो वहीं सरकार बेटियों के साथ अत्याचार करने वालो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऐसी व्यवस्था विकसित की जाए , जिससे अपराधियों में कानून का खौफ पैदा हो और कोई भी अपराधी इस किस्म का अपराध करने से डरें. उत्तराखंड में बेटियां सुरक्षित नहीं है. जब-जब बीजेपी की सरकार रही है, बेटियों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं.
पढ़ें- काशीपुर में किसानों और पुलिस में झड़प, पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश
काशीपुर में भी कांग्रेस का प्रदर्शन
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में काशीपुर में कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया. इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि उत्तराखंड में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. अपराधी मौज में है, बेलगाम अफसरशाही जब सत्ता पक्ष की ही नहीं सुन रहे हैं तो फिर आम नागरिक की क्या सुनेगी. भाजपा सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा मात्र जुमलेबाजी है. भाजपा शासन में बढ़ते अपराधों से जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है. मासूम बच्ची के साथ इस तरह का जघन्य अपराध करने वालों को फांसी दी जानी चाहिए.
रामनगर में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी
शुक्रवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रानीखेत रोड पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. अग्रवाल ने कहा कि इस सरकार में अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं. यदि सरकार इस मामले में जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेसी प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेंगे.
चंपावत में कांग्रेसियों ने निकाला जुलूस
चंपावत के रोडवेज तिराहे पर कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला और पुतला फूंका. उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही उन्हें तत्काल फांसी पर चढ़ाए जाने की मांग भी उठाई. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि धर्मनगरी में किए गए घिनौने कांड ने पूरे प्रदेश के लोगों को सदमे में डाल दिया है. हरिद्वार में भय का माहौल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. राज्य सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है.