ETV Bharat / state

रात्रि चौपाल: सीएम तीरथ ने टिहरी के लोगों की सुनीं समस्याएं - टिहरी हिंदी समाचार

टिहरी गढ़वाल के चोपड़ियाल में मुख्यमंत्री त्वरित समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत सीएम ने रात्रि चौपाल में वर्चुअल के माध्यम से सभी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी.

tehri
मुख्यमंत्री त्वरित समाधान कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 9:57 PM IST

टिहरी: जिले के विकासखंड चंबा के ग्राम चोपड़ियाल में मुख्यमंत्री त्वरित समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में CM तीरथ सिंह रावत ने रात्रि चौपाल में वर्चुअल प्रतिभाग किया. इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी-अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का तो मौके पर ही निस्तारण कर दिया और बाकी समस्याओं का समाधान शीघ्र करने के निर्देश दिए गए.

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में सब्जी के लिए मार्केट और पानी की सबसे बड़ी परेशानी है. साथ ही जानवर भी उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसके लिए ग्रामीणों ने खेतों के किनारे फेंसिंग किए जाने की मांग की. वहीं, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मनरेगा और चाल-खाल योजना के तहत पानी की समस्या दूर की जाएगी. उन्होंने ये मामला जिला योजना में भी रखने की बात कही. साथ ही फसलों को जानवरों से बचाने के लिए बंदर बाड़ा बनाने और अन्य जानवरों से फसल बचाने के लिए फेंसिंग करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में महका कश्मीर का केसर, पीरूमदारा के किसान की मेहनत रंग लाई

वहीं, ग्रामीण महिला राजेश्वरी डबराल ने सीएम से क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार देने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य यही है कि सभी महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जाए. न्याय पंचायत प्रभारी पुष्पा रमोला ने गांव की सड़कों का डामरीकरण कराने की मांग की, जिस पर सीएम ने कहा कि जल्द ही गांवों की सड़कों का डामरीकरण करा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: वनाग्नि: मंत्री हरक सिंह की दो टूक- सिविल और रिजर्व वन क्षेत्र के फेर में न पड़ें, जिम्मेदारी समझें

वहीं, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि महिलाएं स्वसहायता समूह और समितियां बनाकर स्वरोजगार प्राप्त करें और इस दिशा में अन्य महिलाओं को भी जनजागरूक करें. उन्होंने कहा कि उनकी ओर से इसी उद्देश्य से इस चौपाल का आयोजन किया है. सरकार जनता के हित के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, जिनका सभी लोग लाभ ले सकते हैं. वहीं, शिविर में 30 शिकायतें दर्ज हुईं, जिसमें 19 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया.

टिहरी: जिले के विकासखंड चंबा के ग्राम चोपड़ियाल में मुख्यमंत्री त्वरित समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में CM तीरथ सिंह रावत ने रात्रि चौपाल में वर्चुअल प्रतिभाग किया. इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी-अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का तो मौके पर ही निस्तारण कर दिया और बाकी समस्याओं का समाधान शीघ्र करने के निर्देश दिए गए.

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में सब्जी के लिए मार्केट और पानी की सबसे बड़ी परेशानी है. साथ ही जानवर भी उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसके लिए ग्रामीणों ने खेतों के किनारे फेंसिंग किए जाने की मांग की. वहीं, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मनरेगा और चाल-खाल योजना के तहत पानी की समस्या दूर की जाएगी. उन्होंने ये मामला जिला योजना में भी रखने की बात कही. साथ ही फसलों को जानवरों से बचाने के लिए बंदर बाड़ा बनाने और अन्य जानवरों से फसल बचाने के लिए फेंसिंग करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में महका कश्मीर का केसर, पीरूमदारा के किसान की मेहनत रंग लाई

वहीं, ग्रामीण महिला राजेश्वरी डबराल ने सीएम से क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार देने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य यही है कि सभी महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जाए. न्याय पंचायत प्रभारी पुष्पा रमोला ने गांव की सड़कों का डामरीकरण कराने की मांग की, जिस पर सीएम ने कहा कि जल्द ही गांवों की सड़कों का डामरीकरण करा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: वनाग्नि: मंत्री हरक सिंह की दो टूक- सिविल और रिजर्व वन क्षेत्र के फेर में न पड़ें, जिम्मेदारी समझें

वहीं, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि महिलाएं स्वसहायता समूह और समितियां बनाकर स्वरोजगार प्राप्त करें और इस दिशा में अन्य महिलाओं को भी जनजागरूक करें. उन्होंने कहा कि उनकी ओर से इसी उद्देश्य से इस चौपाल का आयोजन किया है. सरकार जनता के हित के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, जिनका सभी लोग लाभ ले सकते हैं. वहीं, शिविर में 30 शिकायतें दर्ज हुईं, जिसमें 19 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.