टिहरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 26 दिसंबर को टिहरी दौरे पर रहेंगे. टिहरी में सीएम धामी कई योजनाओं का लोकापर्ण और शिल्यन्यास करेंगे. साथ ही सीएम धामी टिहरी के प्रताप इंटर कॉलेज के फील्ड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सीएम धामी के टिहरी दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.
सीएम धामी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रविवार को समस्त तैयारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने बौराड़ी स्टेडियम हेलीपैड से प्रताप इण्टर कॉलेज बौराड़ी नई टिहरी तक साफ-सफाई, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया.
पढे़ं- बिखर गए सपने: बेटे को तिरंगे में लिपटा देख बेहोश हुई मां, सदमें बहनें, पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद
जिलाधिकारी ने प्रताप इण्टर कॉलेज स्टेडियम में स्वागत व्यवस्था, लोकार्पण/शिलान्यास व्यवस्था, गैलरी स्टैण्ड, शिकायत/सुझाव स्टॉल, कलश कार्यक्रम, पूजन कार्यक्रम, लाभार्थियों/पर्यावरण मित्रों एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान, मुख्य मंच में आगमन की समस्त व्यवस्थाएं आदि अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने समस्त विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समय अंतर्गत सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने को कहा. इसके साथ ही प्रचार-प्रसार, पारम्परिक वाद्य यंत्र प्रदर्शन, बौराड़ी स्टेडियम में हेलीपैड पर सुरक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आगंतुक महानुभावों के भोजन व्यवस्था, शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली.
सीएम धामी के दौरे को लेकर भाजपा संगठन भी तैयारियों में जुटा है. टिहरी जिला भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 26 दिसंबर को बौराड़ी स्टेडियम से गणेश चौक होते हुए रोड शो करेंगे. बौराड़ी मार्केट में जनता के द्वारा मुख्यमंत्री पर पुष्प वर्षा की जाएगी. इसके बाद सीएम धामी प्रताप इंटर कॉलेज पहुंचेंगे. जहां वे टिहरी की जनता को संबोधित करेंगे.
26 दिसम्बर को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए रूट भी डायवर्ट किया गया है. जिसके चलते बाहर से आने वाले वाहन चंबा चौक से ओल्ड टिहरी रोड की तरफ डायवर्ट किये जायेंगे. घनसाली से आने वाले वाहनों को खाण्डखाला तिराहे से चंबा की तरफ ओल्ड टिहरी की तरफ से भेजा जाएगा.