टिहरी: मॉनसून सीजन में पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी मूसलाधार बारिश हुई है. तो वहीं टिहरी जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है. बदल फटने से एक परिवार के 2 सदस्य मलबे की चपेट में आने से लापता हो गए. जिला प्रशासन की टीम दोनों को ढूंढने में जुटी हुई हैं.
बादल फटने की ये घटना घनसाली विधानसभा के थार्ती नैलचामी भिलंगना की है. बादल फटने से इलाके में भारी तबाही हुई है. पहाड़ी से आए मलबे के सैलाब में एक ही परिवार के दो सदस्य चपेट में आ गए. सूचना पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमें दोनों को खोजने में जुटी हैं. अभी तक दोनों को कुछ पता नहीं चल सका है.
पढ़ें- नए पंचायत एक्ट में संशोधन के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने कही ये बात
एक महिला ने बताया कि बादल फटने से पहाड़ी से आए मलबे के सैलाब में उनकी भैंस और गाय भी बह गई थी, जो किसी तरह किनारे आ गई.