धनौल्टीः टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने स्वच्छता पखवाड़े का आगाज कर दिया है. जिसके बाद कंडीसौड़ तहसील, विकासखंड मुख्यालय थौलधार, बाल विकास, कृषि विभाग समेत सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों मे स्वच्छता अभियान चलाया गया. साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी किया गया.
कंडीसौड़ के तहसीलदार उपेंद्र बहुगुणा ने बताया कि डीएम मंगेश घिल्डियाल के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस से पहले क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों मे स्वच्छता अभियान चलाया गया है. साथ ही आस पास के जल स्रोतों की भी सफाई की गई.
ये भी पढ़ेंः टिहरी: मलबा आने से देहरादून-धनौल्टी मार्ग बंद, सौंग नदी पर झील बनने से खौफ
तहसीलदार उपेंद्र बहुगुणा ने बताया कि विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत प्रधानों से भी जल स्रोतों, रास्तों, आंगनों, प्रतिक्षालयों के आसपास भी स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की गई है. जिससे परिवेश स्वच्छ और साफ रह सके. वहीं, सफाई अभियान के दौरान तहसीलदार ने कई कार्यालयों में सफाई अभियान का भी निरीक्षण किया गया.