ETV Bharat / state

टिहरी: निजी स्कूलों के खिलाफ मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बैठाई जांच, मनमानी फीस वसूलने का आरोप - मुख्य शिक्षा अधिकारी पीएस चमोला

टिहरी के निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूलने की शिकायत के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जांच बैठा दी है. मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि जांच में अगर कोई दोषी पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

tehri
टिहरी
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 7:53 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 8:26 PM IST

टिहरी: नई टिहरी में निजी स्कूलों के द्वारा मनमानी किए जाने को लेकर अभिभावकों ने की डीएम व मुख्य शिक्षा अधिकारी से शिकायत है. शिकायत के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी पीएस चमोला ने निजी स्कूलों पर जांच बैठा दी है और जल्दी ही जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई भी स्कूल दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी.

टिहरी जिला मुख्यालय टिहरी ने निजी स्कूलों द्वारा एडमिशन फीस लेने के मामले में शिक्षा विभाग ने कई स्कूलों की जांच के आदेश दिए हैं. जनपद के ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल, सेंट एंथनी और बीबीएस आदि स्कूलों की जांच शुरू कर दी है और जल्दी ही जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जांच में अगर कोई स्कूल नियम विरुद्ध फीस लेते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इन दिनों निजी स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है.

निजी स्कूलों के खिलाफ मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बैठाई जांच.

दरअसल, अभिभावकों ने जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी और कहा कि निजी स्कूल पुराने छात्र छात्राओं से भी एडमिशन फीस ले रहे हैं जो नियम विरुद्ध हैं. इस मामले में नई टिहरी निवासी ज्योति डोभाल ने जिलाधिकारी से शिकायत की है. ज्योति डोभाल ने आरोप लगाए हैं कि एक ही स्कूल परिसर में दो संस्थाओं के स्कूल भी चलाए जा रहे हैं. स्कूलों की किताबों को भी एक ही दुकान से खरीदने ले लिये कहा जा रहा है. किताबों की फीस भी ऑनलाइन नहीं ली जा रही है और कैश मांगा जा रहा है.
पढ़ें- योगी की ताजपोशी: पैतृक गांव में जश्न, ढोल-दमाऊ पर नाच-गाकर भाई-बहनों ने दी बधाई

साथ ही आरोप लगाया कि बच्चों पर पढ़ाई को लेकर सबसे ज्यादा दबाव डाला जा रहा है, जिससे बच्चे डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं और बच्चे परेशान हैं. ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल के द्वारा बच्चों को आवश्यकता से ज्यादा होमवर्क दिया जा रहा है. ऐसे में इस सभी आरोपों पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जांच बैठा दी है. जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

टिहरी: नई टिहरी में निजी स्कूलों के द्वारा मनमानी किए जाने को लेकर अभिभावकों ने की डीएम व मुख्य शिक्षा अधिकारी से शिकायत है. शिकायत के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी पीएस चमोला ने निजी स्कूलों पर जांच बैठा दी है और जल्दी ही जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई भी स्कूल दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी.

टिहरी जिला मुख्यालय टिहरी ने निजी स्कूलों द्वारा एडमिशन फीस लेने के मामले में शिक्षा विभाग ने कई स्कूलों की जांच के आदेश दिए हैं. जनपद के ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल, सेंट एंथनी और बीबीएस आदि स्कूलों की जांच शुरू कर दी है और जल्दी ही जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जांच में अगर कोई स्कूल नियम विरुद्ध फीस लेते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इन दिनों निजी स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है.

निजी स्कूलों के खिलाफ मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बैठाई जांच.

दरअसल, अभिभावकों ने जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी और कहा कि निजी स्कूल पुराने छात्र छात्राओं से भी एडमिशन फीस ले रहे हैं जो नियम विरुद्ध हैं. इस मामले में नई टिहरी निवासी ज्योति डोभाल ने जिलाधिकारी से शिकायत की है. ज्योति डोभाल ने आरोप लगाए हैं कि एक ही स्कूल परिसर में दो संस्थाओं के स्कूल भी चलाए जा रहे हैं. स्कूलों की किताबों को भी एक ही दुकान से खरीदने ले लिये कहा जा रहा है. किताबों की फीस भी ऑनलाइन नहीं ली जा रही है और कैश मांगा जा रहा है.
पढ़ें- योगी की ताजपोशी: पैतृक गांव में जश्न, ढोल-दमाऊ पर नाच-गाकर भाई-बहनों ने दी बधाई

साथ ही आरोप लगाया कि बच्चों पर पढ़ाई को लेकर सबसे ज्यादा दबाव डाला जा रहा है, जिससे बच्चे डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं और बच्चे परेशान हैं. ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल के द्वारा बच्चों को आवश्यकता से ज्यादा होमवर्क दिया जा रहा है. ऐसे में इस सभी आरोपों पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जांच बैठा दी है. जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

Last Updated : Mar 25, 2022, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.