प्रतापनगर: लंबगांव नगर पंचायत में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे महज शोपीस बनकर रह गए हैं. नगर में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से 12 कैमरे लगाए गए थे, जो चार महीने चलने के बाद बंद पड़े हुए हैं. वहीं लोगों का कहना है कि सारे सीसीटीवी कैमरे रखरखाव और लापरवाही से बंद पड़े हुए हैं. जिसकी सुध नहीं लेना वाला कोई नहीं है.
गौर हो कि स्थानीय विधायक विजय सिह पंवार ने नगर की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए 12 सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे. जो शुरू के चार महीने तक चलने के बाद बंद पड़े हुए हैं. इतना ही नहीं ये सभी कैमरे बीते आठ महीने से बंद पड़े हुए हैं. जिसे लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर नहीं है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये कैमरे पुलिस और अन्य लोगों की सांठ-गांठ से बंद करवाए गए हैं. पुलिस-प्रशासन पिछले आपराधिक घटनाओं से भी सबक नहीं ले रही है.
ये भी पढ़ें: जसपुर: दहेज उत्पीड़न के तीन मामलों में 12 नामजद
वहीं, मामले पर एसओ राणा का कहना है कि कैमरे के केबल में छोटा सा फॉल्ट आया है, जिसे जल्द दुरुस्त किया जाएगा. साथ ही कहा कि ऑपरेटर को बुलाकर कुछ कैमरे ठीक करवाए गए थे, जिसके बाद वे काम करने लगे हैं. अभी भी कुछ कैमरे बंद हैं, उन्हें भी जल्द ठीक करवा लिया जाएगा.