टिहरी: युवक की मौत के मामले में टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट के निर्देश पर चंबा थाने में भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंधक और इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य कर रही है. कंपनी के प्रबंधक और इंजीनियर पर आरोप है कि रास्ते को ध्वस्त करने में उन्होंने लापरवाही बरती है, जिसकी वजह से युवक की मौत हुई थी.
जानकारी के मुताबिक पिछले साल आठ दिसंबर को संदीप पंवार निवासी जोशियाड़ा गांव उत्तरकाशी अपने दोस्त की शादी में शामिल होने चंबा आया था. दोस्त का मेंहदी कार्यक्रम खत्म होने के बाद आठ दिसंबर देर शाम को संदीप अपने परिजनों के यहां मंज्यूड़ गांव जा रहा था, जहां भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य कर रही थी.
पढ़ें- रुद्रपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जारी था NBW
संदीप के भाई का आरोप है कि भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी ने वहां पर जानलेवा संपर्क बना हुआ था, जहां से फिसल कर उसके भाई की मौत हो गई थी. भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी ने रास्ते को ध्वस्त करने में लापरवाही बरती है, जिसके कारण उसके भाई की मौत हुई है.
ग्रामीणों ने सुबह संदीप का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा था. संदीप के भाई ने इस मामले में भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंधक और इंजीनियर के खिलाफ चंबा थाने में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. जिसके बाद उन्होंने धरना भी दिया था. आखिर में संदीप के भाई ने टिहरी एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई थी.
जिसके बाद एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए चंबा थाना प्रभारी को भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रबंधक और इंजीनियर के खिलाफ युवक की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है. चम्बा थानाध्यक्ष पंकज देवरानी ने बताया कि निर्माण कम्पनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.