ETV Bharat / state

टिहरी जिले में हादसा, मरोड़ पुल के पास खाई में गिरी कार, दो की मौत - Car fell into ditch in Tehri district

टिहरी जिले में मरोड़ पुल के पास खाई में गिरी एक कार मिली है. कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है. शवों को निकालने के एसडीआरएफ को बुलाया गया है.

Etv Bharat
टिहरी में मरोड़ पुल के पास खाई में गिरी कार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 25, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 7:33 PM IST

धनोल्टी: पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आये दिन सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं. मानसून के सीजन पहाड़ों पर हादसों की घटनाएं बढ़ जाती है. ताजा मामला टिहरी जिले से सामने आया है. टिहरी जिले के मरोड़ पुल के पास एक कार खाई में गिर गई. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है.

टिहरी जनपद के तहसील नैनबाग अंतर्गत मरोड़ पुल के पास एक कार खाई में गिरी हुई मिली. कार की तलाश दो दिनों से की जा रही थी. बताया जा रहा है कि इस कार में 2 लोग सवार थे. कार सवार इन दोनों ही लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों की मदद से शवों को निकालने की कोशिश की गई, मगर खाई की गहराई अधिक होने के कारण शवों को नहीं निकाला जा सका. अब दोनों शवों को निकालने के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया है.

पढ़ें- पुष्पांजलि फ्लैट फ्रॉड मामले पर पुलिस कस रही शिकंजा, फरार राजपाल वालिया पर इनाम घोषित

चौकी इंचार्ज ने बताया मृतकों की पहचान -विजय वालिया पुत्र रामचंद्र वालिया निवासी, ग्राम सेवला कल पटेल नगर देहरादून, पवन कुमार पुत्र रतन सिंह उम्र 67 वर्ष लगभग निवासी-जगजीतपुर कनखल हरिद्वार के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कार बहुत गहरी खाई में गिरी हुई है. जिसके कारण शवों को निकालने के SDRF बड़कोट को बुलाया गया है. फिलहाल, एसडीआरएप मौके के लिए रवाना हो चुकी है. घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

पढ़ें- Joshimath Sinking को लेकर NDMA की रिपोर्ट, ज्योतिर्मठ से लेकर शहर के भविष्य की साफ हुई 'तस्वीर', जानें खास बातें

अपडेट जारी है...

धनोल्टी: पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आये दिन सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं. मानसून के सीजन पहाड़ों पर हादसों की घटनाएं बढ़ जाती है. ताजा मामला टिहरी जिले से सामने आया है. टिहरी जिले के मरोड़ पुल के पास एक कार खाई में गिर गई. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है.

टिहरी जनपद के तहसील नैनबाग अंतर्गत मरोड़ पुल के पास एक कार खाई में गिरी हुई मिली. कार की तलाश दो दिनों से की जा रही थी. बताया जा रहा है कि इस कार में 2 लोग सवार थे. कार सवार इन दोनों ही लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों की मदद से शवों को निकालने की कोशिश की गई, मगर खाई की गहराई अधिक होने के कारण शवों को नहीं निकाला जा सका. अब दोनों शवों को निकालने के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया है.

पढ़ें- पुष्पांजलि फ्लैट फ्रॉड मामले पर पुलिस कस रही शिकंजा, फरार राजपाल वालिया पर इनाम घोषित

चौकी इंचार्ज ने बताया मृतकों की पहचान -विजय वालिया पुत्र रामचंद्र वालिया निवासी, ग्राम सेवला कल पटेल नगर देहरादून, पवन कुमार पुत्र रतन सिंह उम्र 67 वर्ष लगभग निवासी-जगजीतपुर कनखल हरिद्वार के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कार बहुत गहरी खाई में गिरी हुई है. जिसके कारण शवों को निकालने के SDRF बड़कोट को बुलाया गया है. फिलहाल, एसडीआरएप मौके के लिए रवाना हो चुकी है. घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

पढ़ें- Joshimath Sinking को लेकर NDMA की रिपोर्ट, ज्योतिर्मठ से लेकर शहर के भविष्य की साफ हुई 'तस्वीर', जानें खास बातें

अपडेट जारी है...

Last Updated : Sep 25, 2023, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.