ETV Bharat / state

सुवाखोली मोटर मार्ग पर स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

टिहरी में नगुन-सुवाखोली मोटरमार्ग पर गैर गांव के पास एक स्कॉर्पियो हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि, स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि एक शव पहाड़ी में फंसा मिला तो दूसरा वाहन के अंदर फंसा हुआ था.

Car fall into Ditch in Tehri
सुवाखोली मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरी
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 10:14 AM IST

Updated : Oct 16, 2022, 1:31 PM IST

धनौल्टीः टिहरी जिले के कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. जहां देर रात नगुन-सुवाखोली मोटरमार्ग पर गैर गांव के पास एक स्कॉर्पियो वाहन हादसे का शिकार (Tehri Car Accident) हो गया. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम शव का रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

जानकारी के मुताबिक, नगुन-सुवाखोली मोटरमार्ग पर देहरादून से उत्तरकाशी आ रही एक स्कॉर्पियो संख्या UK 10 8266 अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर नीचे मैंडखाल-लावणी लिंक मार्ग पर जा गिरी. घटना देर रात की बताई जा रही है. स्कॉर्पियो वाहन गिरने की सूचना ग्रामीणों ने सुबह के समय राजस्व पुलिस को दी. सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर फायरिंग का नया वीडियो, घायल दिखे पुलिसकर्मी, ये वीडियो यूपी पुलिस के खिलाफ बनेगा अहम सबूत!

राजस्व उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो वाहन संभवत रात को गिरा (Scorpio Vehicle Accident) होगा. अब तक दो लोगों के शव मिले हैं. बाकी लोगों को सर्च किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक शव पहाड़ी में फंसा मिला तो दूसरा वाहन के अंदर फंसा हुआ था. हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए.

स्कॉर्पियो हादसे में मृतक-

  1. अखिल बिष्ट पुत्र सुरेश बिष्ट (उम्र 28 वर्ष), निवासी- ग्राम मांगली सेरा, बरसाली, तहसील डुंडा, उत्तरकाशी.
  2. अंकित रावत पुत्र बलबीर सिंह रावत (उम्र 25 वर्ष), निवासी- बसूंगा, तहसील भटवाड़ी, उत्तरकाशी.

वाहन उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य चंदन सिंह पंवार (भटवाड़ी, नाल्ड वार्ड) का बताया जा रहा है, लेकिन वो इस वाहन में सवार नहीं थे. वाहन में उनका साला और एक अन्य सवार था. अभी ये भी पता लगाया जा रहा है कि वाहन में कोई और तो सवार नहीं था. मौके पर पहुंची थाना थत्यूड़ पुलिस और थाना धरासू पुलिस जांच में जुट गई है.

Scorpio Accident tehri
स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे.

ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह यह हादसा (Car fall into Ditch in Tehri) हुआ है. वहां पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण कई बार लोनिवि थत्यूड़ से क्रॉस बैरियर लगाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन लोनिवि थत्यूड़ मामले को लेकर बेरपरवाह बना हुआ है.

धनौल्टीः टिहरी जिले के कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. जहां देर रात नगुन-सुवाखोली मोटरमार्ग पर गैर गांव के पास एक स्कॉर्पियो वाहन हादसे का शिकार (Tehri Car Accident) हो गया. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम शव का रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

जानकारी के मुताबिक, नगुन-सुवाखोली मोटरमार्ग पर देहरादून से उत्तरकाशी आ रही एक स्कॉर्पियो संख्या UK 10 8266 अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर नीचे मैंडखाल-लावणी लिंक मार्ग पर जा गिरी. घटना देर रात की बताई जा रही है. स्कॉर्पियो वाहन गिरने की सूचना ग्रामीणों ने सुबह के समय राजस्व पुलिस को दी. सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर फायरिंग का नया वीडियो, घायल दिखे पुलिसकर्मी, ये वीडियो यूपी पुलिस के खिलाफ बनेगा अहम सबूत!

राजस्व उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो वाहन संभवत रात को गिरा (Scorpio Vehicle Accident) होगा. अब तक दो लोगों के शव मिले हैं. बाकी लोगों को सर्च किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक शव पहाड़ी में फंसा मिला तो दूसरा वाहन के अंदर फंसा हुआ था. हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए.

स्कॉर्पियो हादसे में मृतक-

  1. अखिल बिष्ट पुत्र सुरेश बिष्ट (उम्र 28 वर्ष), निवासी- ग्राम मांगली सेरा, बरसाली, तहसील डुंडा, उत्तरकाशी.
  2. अंकित रावत पुत्र बलबीर सिंह रावत (उम्र 25 वर्ष), निवासी- बसूंगा, तहसील भटवाड़ी, उत्तरकाशी.

वाहन उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य चंदन सिंह पंवार (भटवाड़ी, नाल्ड वार्ड) का बताया जा रहा है, लेकिन वो इस वाहन में सवार नहीं थे. वाहन में उनका साला और एक अन्य सवार था. अभी ये भी पता लगाया जा रहा है कि वाहन में कोई और तो सवार नहीं था. मौके पर पहुंची थाना थत्यूड़ पुलिस और थाना धरासू पुलिस जांच में जुट गई है.

Scorpio Accident tehri
स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे.

ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह यह हादसा (Car fall into Ditch in Tehri) हुआ है. वहां पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण कई बार लोनिवि थत्यूड़ से क्रॉस बैरियर लगाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन लोनिवि थत्यूड़ मामले को लेकर बेरपरवाह बना हुआ है.

Last Updated : Oct 16, 2022, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.