ETV Bharat / state

टिहरी में पैराफिट ने बचाई पांच लोगों की जान, नहीं तो झील में समा जाती कार - टिहरी कार हादसे की खबर

कहते हैं कि जब खुदा मेहरबान होता है तो मौत से भी इंसान बच जाता है. ऐसा ही कुछ टिहरी में देखने को मिला. जहां कार सवार पांच लोगों की जान पैराफिट की वजह से बच गई. अगर पैराफिट नहीं होता तो कार टिहरी झील में समा जाती. जिससे बड़ा हादसा (Tehri Car Accident) भी हो सकता था.

Tehri Car Accident
टिहरी में कार एक्सीडेंट
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 8:06 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 8:35 PM IST

टिहरीः डोबरा चांठी पुल के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां एक कार अनियंत्रित होकर पैराफिट से जा टकराई. गनीमत रही कि सड़क किनारे पैराफिट लगा था. जिसकी वजह से कार रूक (Car Accident in Tehri) गई. जिससे कार टिहरी डैम में समाने से बच गई. हालांकि, इस हादसे में कार सवार लोगों को मामूली चोटें जरूर आई है.

जानकारी के मुताबिक, लंबगांव के गुलानी गांव के मोहन सिंह ने हाल ही में कार खरीदी थी. जिसे लेकर वो अपने गांव के मंदिर आए थे. मंदिर में दर्शन और पूजा आदि कर मोहन सिंह अन्य लोगों के साथ गुलानी गांव से श्यामपुर जा रहे थे. तभी डोबरा चांठी पुल (Dobra Chanthi Bridge) के पास उन्होंने कार से नियंत्रण खो दिया. जिससे कार सीधे पैराफिट से जा टकराई. पैराफिट की वजह से उनकी कार टिहरी झील (Tehri Dam) में जाने से रूक गई.
ये भी पढ़ेंः गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही शुरू, जाम में घंटों फंसे रहे तीर्थ यात्री

वहीं, इस हादसे में (Tehri Car Accident) पैराफिट की वजह से कार सवार पांच लोगों की जान बच गई. हादसे में चार लोगों को हल्की चोटें आई. जिन्हें आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोबरा (Primary Health Center Dobra) ले जाया गया. जहां उनकी मरहम पट्टी की गई. जिसके बाद दवा आदि देकर घर भेज दिया गया है. सभी लोग खतरे से बाहर हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पैराफिट नहीं होती तो बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था.
ये भी पढ़ेंः टिहरी में बाइक सवार युवक खाई में गिरा, मौके पर तोड़ा दम

टिहरीः डोबरा चांठी पुल के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां एक कार अनियंत्रित होकर पैराफिट से जा टकराई. गनीमत रही कि सड़क किनारे पैराफिट लगा था. जिसकी वजह से कार रूक (Car Accident in Tehri) गई. जिससे कार टिहरी डैम में समाने से बच गई. हालांकि, इस हादसे में कार सवार लोगों को मामूली चोटें जरूर आई है.

जानकारी के मुताबिक, लंबगांव के गुलानी गांव के मोहन सिंह ने हाल ही में कार खरीदी थी. जिसे लेकर वो अपने गांव के मंदिर आए थे. मंदिर में दर्शन और पूजा आदि कर मोहन सिंह अन्य लोगों के साथ गुलानी गांव से श्यामपुर जा रहे थे. तभी डोबरा चांठी पुल (Dobra Chanthi Bridge) के पास उन्होंने कार से नियंत्रण खो दिया. जिससे कार सीधे पैराफिट से जा टकराई. पैराफिट की वजह से उनकी कार टिहरी झील (Tehri Dam) में जाने से रूक गई.
ये भी पढ़ेंः गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही शुरू, जाम में घंटों फंसे रहे तीर्थ यात्री

वहीं, इस हादसे में (Tehri Car Accident) पैराफिट की वजह से कार सवार पांच लोगों की जान बच गई. हादसे में चार लोगों को हल्की चोटें आई. जिन्हें आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोबरा (Primary Health Center Dobra) ले जाया गया. जहां उनकी मरहम पट्टी की गई. जिसके बाद दवा आदि देकर घर भेज दिया गया है. सभी लोग खतरे से बाहर हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पैराफिट नहीं होती तो बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था.
ये भी पढ़ेंः टिहरी में बाइक सवार युवक खाई में गिरा, मौके पर तोड़ा दम

Last Updated : Sep 16, 2022, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.