टिहरी: जिले के सत्यों रायपुर मोटरमार्ग पर कुमालड़ा पुलिस चौकी के पास बारातियों से भरी सूमो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि चड़ीगढ़ से सूमो में सवार सात लोग कोलियाल गांव में शादी समारोह में जा रहे थे. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि, 6 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें-बारातियों से भरी जीप खाई में गिरी, दूल्हे के भाई की मौत, 7 घायल
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा देरशाम कुमालड़ा-कोलियाल गांव लिंकमार्ग पर दुबड़ा दलियान के पास हुआ. सभी लोग चड़ीगढ़ से सूमो में सवार होकर कोलियाल गाव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. वाहन में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति प्रेम सिंह सजवाण की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए देहरादून रेफर किया गया है. घायलों में कुमारी साक्षी, सीमा, हरी सिंह, किशोर सिंह, जय सिंह और एक अज्ञात शामिल हैं. जो चंडीगढ़ सेक्टर-24 के निवासी बताये जा रहे हैं.