टिहरी: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण उत्तराखंड शासन रेखा आर्य ने जिला कार्यालय सभागार टिहरी गढ़वाल में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. जिसमें कैबिनेट मंत्री द्वारा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिय गये. वहीं, बैठक से पूर्व कैबिनेट मंत्री ने संविधान दिवस के अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारियों को संविधान की शपथ दिलाई.
बैठक में कैबिनेट मंत्री ने क्रमवार विभागों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि सड़क निर्माण के दौरान सर्वे कार्य में लोक निर्माण विभाग, राजस्व एवं वन विभाग आपसी समन्वय से तिथि निर्धारित कर माह में दो दिन संयुक्त निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि जनपद टिहरी में आजीविका संर्वधन एवं महिला सशक्तिकरण हेतु मनरेगा कर्न्वजन में अच्छे उद्देश्य से कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैठक में आये विचारों एवं सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही शासन स्तर पर भी अग्रिम कार्य किये जायेंगे.
पढ़ें- गर्लफ्रेंड वाले बयान पर करन माहरा की सफाई, कहा-महिला पुरुष की मित्रता को यही कहा जाएगा
कैबिनेट मंत्री ने घनसाली के अन्तर्गत घुमेटीधार तथा देवप्रयाग के अन्तर्गत बडियारगढ़, पौड़ीखाल एवं चन्द्रबदनी में मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु द्वितीय किश्त जारी करने के संबंध में दूरभाष पर संबंधित अधिकारी को पत्रावली को चेक करके शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये.
वहीं, इस बैठक में विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह एवं देवप्रयाग विनोद कंडारी द्वारा विभिन्न विभागों के संबंध में अपने-अपने विचार एवं सुझाव दिये गये. देवप्रयाग भाजपा विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि किसी भी कार्य योजना को बनाते समय सभी अधिकारी ज्वाइंट होकर कार्य करें. जिससे धरातल पर सभी कार्य हो आसानी से हो जाएंगे. घनसाली के भाजपा विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि घनसाली विधानसभा के कई अस्पताल ऐसे हैं, जहां पर डॉक्टर नहीं हैं. वहां पर तत्काल डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री से जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल सौरभ गहरवार द्वारा बाल विकास के तहत वन स्टॉप सेंटर, वात्सल्य योजना आदि में पंजीकृत बच्चों की कॉउंसलिग हेतु काउंसर नियुक्त करने की अपेक्षा की गई. बैठक में खाद्य विभाग, खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, मनरेगा, बाल बिकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, सिंचाई, चिकित्सा, पेयजल आदि विभागों के विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अपनी-अपनी विभागों की प्रगति रिपोर्ट एवं विभागीय संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई.