टिहरी: उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और टिहरी जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने डीपीसी(district planning committee) की बैठक ली. बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए 88 करोड़ 14 लाख 31 हजार रुपए का परिव्यय एवं कार्ययोजना प्रस्तावित एवं अनुमोदित किया गया.
जिला सभागार नई टिहरी में आज प्रेम चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला योजना समिति वर्ष 2023-24 के परिव्यय एवं कार्ययोजना संबंधी बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा अधिकारी जनपद में संचालित योजनाओं की जानकारी समिति के सदस्यों को भी देना और दिखाना सुनिश्चित करें. सदस्यों का भी दायित्व है कि समय-समय पर इन योजनाओं का निरीक्षण करें. जिला योजना के अन्तर्गत परिव्यय मानकानुसार तय होता है. प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं को प्रस्तावित किया जाता है. जिस विभाग का काम संतोषजनक नहीं होगा, उसके परिव्यय में कटौती जी जायेगी.
पढ़ें- चारधाम यात्री कृपया ध्यान दें! मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
सदन में समिति के सदस्यों द्वारा उठाए गये प्रकरणों एवं जिज्ञासाओं का समाधान करने प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा अधिकारी एवं समिति के सदस्य आपस में तिथि तय कर एक बैठक करना सुनिश्चित कर लें. अधिकारी, जनप्रतिनिधि यह ध्यान रखें कि एक योजना पूर्ण होने के बाद ही दूसरी योजना शुरू करें. वही योजनाएं जिला योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित करें, जो साकार हो सकें. जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा जिन विभागों की प्रगति रिपोर्ट धीमी है, उनको निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक माह कार्य का विवरण उपलब्ध करायेंगे. जिसकी क्रास चेकिंग की जायेगी. उसके बाद ही धनराशि दी जायेगी. उन्होंने बताया जनपद में 'अपणु स्कूल अपणू प्रमाण पत्र' के अन्तर्गत 18 हजार प्रमाण पत्र बनाये गये हैं.
पढ़ें- जिला योजना समिति की बैठक में शामिल हुईं रेखा आर्य, चंपावत में विकास कार्यों के लिए ₹54 करोड़ स्वीकृत
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया जिला योजना के अन्तर्गत मानकानुसार विभिन्न योजनाओं के तहत धनराशि प्रस्तावित की गई है. 'एक गांव एक खेत' के अन्तर्गत एकीकृत खेती कर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कार्य किये जाने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही सतत विकास लक्ष्य के अन्तर्गत भी थीम वाइज अधिकारी नामित किये गये हैं. रोजगारपरक एवं स्वालम्बी योजनाओं पर कार्य किया जा रहे हैं.