टिहरी: चंबा में आयोजित शहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीदों के आश्रितों और परिजनों को ताम्र पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया. समारोह में विकासखंड जखनीधार और चंबा के 42 शहीद सैनिकों के परिजनों एवं आश्रितों को सम्मानित किया गया. इस दौरान मंत्री ने शहीदों के आश्रितों को नौकरी देने का आश्वासन दिया.
शहीद सम्मान समारोह में सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा देश और प्रदेश सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है. देश की रक्षा के लिए सरहद पर खड़ा हर पांचवां जवान उत्तराखंड का वीर सपूत होता है. इसलिए उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में सैन्य धाम की परिकल्पना की गई है. प्रदेश सरकार शहीद सैनिकों के सम्मान व कल्याणार्थ के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही है.
गणेश जोशी ने कहा राज्य सरकार भारतीय सेना, अर्द्धसैनिक बलों के शहीद सैनिकों के आश्रितों को राज्याधीन सेवाओं में अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का निर्णय लिया गया है. द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को मिलने वाली अनुदान राशि ₹8 हजार से बढ़ाकर ₹10 हजार की गई है. विशिष्ट सेवा मेडल पदक धारकों को देय एकमुश्त राशि में वर्ष 2020 में वृद्धि की गई है.
ये भी पढ़ें: जनेऊ बना राजनीतिक बहस का मुद्दा, सीएम धामी और हरीश रावत आमने-सामने
उन्होंने कहा सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों को नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्रों में भवन कर में छूट मिलेगी. देहरादून में गढ़वाल राइफल्स वॉर मेमोरियल छात्रावास निर्माण के लिए 2 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है. रानीपोखरी में सैनिक मिलन केंद्र के निर्माण के लिए ₹15 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई है. इसके अलावा सवाड़ में सैनिक मेमोरियल के निर्माण के लिए 205 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई है. वीरता पदक धारकों को देय अनुदान राशि में वृद्धि की गई है.
उन्होंने कहा कि एनडीए, आईएमए, ओटीए में चयन होने पर उचित शिक्षा विभाग के माध्यम से 50 हजार का प्रोत्साहन अनुदान दिया जाएगा. वहीं, सिविल सेवा, पीसीएस, मेडिकल, आईएचएम, आईआईटी, आईआईएम में चयन होने पर एकमुश्त 20 हजार रुपये का प्रोत्साहन अनुदान दिए जाने संबंधी कई फैसले सरकार द्वारा लिए गए हैं. राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने पर 1 लाख, 2 लाख और 4 लाख का अनुदान दिया जाएगा.
टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने कहा सरकार का सैन्य धाम बनाने का निर्णय ऐतिहासिक और अद्भुत है. जिसके लिए शहीदों के आंगन की मिट्टी एकत्रित की जा रही है. चंबा वीर शहीदों की भूमि रही है. सैन्य धाम का निर्माण शहीद सैनिकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.