टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय हाईवे के अंतर्गत चंबा के पास बने टनल के बाहर पुश्ता टूटने से भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी की पोल खुल गई है. ग्रामीणों ने कंपनी पर घटिया निर्माण कार्य का आरोप लगाया है. वहीं पुश्ता टूटने से ग्रामीणों में कंपनी के खिलाफ रोष है. ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
ग्रामीणों का कहना है कि जहां-जहां कंपनी द्वारा ऑल वेदर रोड का काम किया वहां शिकायतें मिल रही हैं और कंपनी के द्वारा घटिया निर्माण किया गया है. जिससे एक ही बारिश में सड़क पर बनाए गए पुश्ते टूट रहे हैं. उन्होंने सरकार से ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत हुए कार्यों की जांच की मांग की है.
बता दें कि, टिहरी जिले के ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिखोल गांव के पास ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन सड़क पर लगातार पुश्ते टूट रहे हैं. कुछ माह पूर्व चंबा टनल की रोड पर गुलड़ी गांव के पास पुश्ता टूट गया था. लगातार सड़क किनारे पुश्ते टूटने से ग्रामीणों ने निर्माण दायी संस्था भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.
पढ़ें: मंत्रिमंडलीय उपसमिति की रिपोर्ट पर हंगामा, फाइल दबाने की बाज नहीं आ रहे अधिकारी
ग्रामीणों का कहना है कि ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत निर्माणदायी संस्था द्वारा मानकों के अनुरूप कार्य नहीं किया गया है. जिसकी शिकायत उन्होंने जिला प्रशासन से भी की. शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन सुध नहीं ले रहा है.