धनौल्टीः इनदिनों एनएच-94 पर ऑल वेदर रोड के तहत निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके चलते जगह-जगह से बीएसएनएल की ओएफसी क्षतिग्रस्त हो गई है. भद्रकाली, चंबा, कंडीसौड़ में बीएसएनएल की सेवा प्रभावित हो रही है. जबकि, कंड़ीसौड़ स्थित बीएसएनएल का एक्सचेंज पूरी तरह से ठप हो गया है. ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के चलते ऋषिकेश-चंबा-उत्तरकाशी के बीच बीएसएनएल की सेवा पूरी तरह ठप हो गई है. बीएसएनएल की नेट कनेक्टिविटी ना होने से सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो रहा है. ऐसे में दूर दराज से अपने जरूरी कामों के लिए पहुंच रहे लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः दून अस्पताल में मरीजों के साथ डॉक्टर कर रहे 'खेल'
वहीं, बीएसएनएल के एजीएम वीर सिह नेगी का कहना है कि ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के चलते लाइन टूटने से काफी दिक्कतें आ रही हैं. जिससे विभाग को भी नुकसान हो रहा है. विभाग की ऋषिकेश-टिहरी-उत्तरकाशी के बीच लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है. ऐसे में अब कंडीसौड़ एक्सचेंज को किसी अन्य स्थान से जोड़ने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है. जिसका सर्वे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.