प्रतापनगर: जिले के लंबगांव से जुड़ी उत्तरकाशी सीमा स्थित चावड़ गाड पर बने पुल को उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने बंद करवा दिया था. ये फैसला लॉकाडाउन के चलते कुछ लोगों द्वारा चोरी-छिपे जिले की सीमा के भीतर प्रवेश करने के कारण लिया गया था, जिसके कारण लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों को पुल के बंद के कारण खाद्य सामग्री नहीं पहुंच पा रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत न प्रमुखता से प्रकाशित किया था. प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुल को खोल दिया है.
दरअसल इस पुल के बंद होने से उत्तरकाशी के गाजणा पट्टी के लगभग 15 से 20 गांव और टिहरी के उपली-रमोली के लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों को राहत खाद्य सामग्री नहीं पहुंच पा रही थी. ऐसे में ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. ईटीवी भारत ने प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया. गाजणा पट्टी के जिला पंचायत मेंबर प्रदीप भट्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया.
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़: प्रशासन की नजर में रहेंगे होम क्वॉरंटाइन लोग, 24 घंटे होंगे मॉनिटर
वहीं, जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुल को तत्काल खोलने के आदेश दिए. जिसके बाद इस पुल को आवागमन के लिए खोल दिया गया.