ETV Bharat / state

टिहरी जिला क्रीड़ा अधिकारी को BFI ने दी बड़ी जिम्मेदारी, रेफरी और जज के रूप में किया नामित - टिहरी जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार

19वें एशियाई खेल चाइना में आयोजित किये जाएंगे. इसकी भारतीय पुरुष बॉक्सिंग टीम के चयन की जिम्मेदारी टिहरी जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी को मिली है. संजीव कुमार पौरी को रेफरी और जज के रूप में नामित किया गया है.

Etv Bharat
टिहरी जिला क्रीड़ा अधिकारी को BFI ने दी बड़ी जिम्मेदारी
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 5:39 PM IST

टिहरी: चाइना में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष बॉक्सिंग टीम के चयन के लिए बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने टिहरी जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी को रेफरी और जज के रूप में नामित किया है.

जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया चाइना में 23 सितंबर, 2023 से 8 अक्टूबर, 2023 तक 19वें एशियाई खेल आयोजित किए जाने हैं. भारतीय पुरुष बॉक्सिंग टीम का चयन 6 से 9 जून 2023 तक नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला में किया जाएगा. जिसमें वे रेफरी एवं जज के रूप में चयन ट्रायल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

पढे़ं- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गंगा आरती में लिया हिस्सा, ओडिशा ट्रेन हादसे पर जताया दुख

संजीव कुमार पौरी इससे पूर्व भी 19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम के चयन ट्रायल में रेफरी और जज के रूप में अपनी भूमिका निभा चुके हैं. पौरी बॉक्सिंग में 5 बार के राष्ट्रीय चैंपियन रहे हैं. राष्ट्रीय प्रशिक्षक तथा अंतरराष्ट्रीय रेफरी और जज हैं. वे कई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में रेफरी और जज की भूमिका निभा चुके हैं.

पढे़ं- संतों ने की सीएम धामी से अपील, चारधाम आ रहे श्रद्धालुओं से भरवाया जाए शपथ पत्र

पौरी की इस उपलब्धि पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, देवप्रयाग विनोद कंडारी, धनोल्टी प्रीतम पंवार, घनसाली शक्ति लाल शाह, प्रतापनगर विक्रम नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवान, जिलाधिकारी टिहरी सौरभ गहरवार,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार गढ़वाल, निदेशक खेल उत्तराखंड जितेंद्र कुमार सोनकर, अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार मिश्र, उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष अजय सिंह, उत्तराखंड ओलंपिक संघ अध्यक्ष मुकर्जी निर्वाण, उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ महासचिव गोपाल खोलिया, संयुक्त निदेशक खेल धर्मेंद्र भट्ट, फुटबॉल संघ महासचिव देवेंद्र राणा, उप क्रीड़ा अधिकारी रितु जैन, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विश्वनाथ राजपूत आदि खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है.

टिहरी: चाइना में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष बॉक्सिंग टीम के चयन के लिए बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने टिहरी जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी को रेफरी और जज के रूप में नामित किया है.

जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया चाइना में 23 सितंबर, 2023 से 8 अक्टूबर, 2023 तक 19वें एशियाई खेल आयोजित किए जाने हैं. भारतीय पुरुष बॉक्सिंग टीम का चयन 6 से 9 जून 2023 तक नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला में किया जाएगा. जिसमें वे रेफरी एवं जज के रूप में चयन ट्रायल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

पढे़ं- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गंगा आरती में लिया हिस्सा, ओडिशा ट्रेन हादसे पर जताया दुख

संजीव कुमार पौरी इससे पूर्व भी 19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम के चयन ट्रायल में रेफरी और जज के रूप में अपनी भूमिका निभा चुके हैं. पौरी बॉक्सिंग में 5 बार के राष्ट्रीय चैंपियन रहे हैं. राष्ट्रीय प्रशिक्षक तथा अंतरराष्ट्रीय रेफरी और जज हैं. वे कई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में रेफरी और जज की भूमिका निभा चुके हैं.

पढे़ं- संतों ने की सीएम धामी से अपील, चारधाम आ रहे श्रद्धालुओं से भरवाया जाए शपथ पत्र

पौरी की इस उपलब्धि पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, देवप्रयाग विनोद कंडारी, धनोल्टी प्रीतम पंवार, घनसाली शक्ति लाल शाह, प्रतापनगर विक्रम नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवान, जिलाधिकारी टिहरी सौरभ गहरवार,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार गढ़वाल, निदेशक खेल उत्तराखंड जितेंद्र कुमार सोनकर, अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार मिश्र, उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष अजय सिंह, उत्तराखंड ओलंपिक संघ अध्यक्ष मुकर्जी निर्वाण, उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ महासचिव गोपाल खोलिया, संयुक्त निदेशक खेल धर्मेंद्र भट्ट, फुटबॉल संघ महासचिव देवेंद्र राणा, उप क्रीड़ा अधिकारी रितु जैन, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विश्वनाथ राजपूत आदि खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.