ETV Bharat / state

नई टिहरी जेल में कैदियों के लिए होगी अलाव की व्यवस्था, जेल अधीक्षक ने लिया फैसला

नई टिहरी जेल में बंदियों के लिए अलाव की व्यवस्था की जाएगी. जेल अधीक्षक रामेश्वर सिंह राणा कपकपाती ठंड में कैदियों को राहत देने के लिए अलाव की व्यवस्था करने का फैसला लिया है. जल्द ही जेल में अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 5:43 PM IST

टिहरी: इन दिनों सर्द का मौसम है. नई टिहरी जेल में बंद 230 कैदियों को भी कपकपाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में नई टिहरी जेल अधीक्षक रामेश्वर सिंह राणा (New Tehri Jail Superintendent Rameshwar Singh Rana) ने बंदियों के लिए जेल में अलाव की व्यवस्था (Arrangement of bonfire in jail for prisoners) करने का फैसला लिया है.

नई टिहरी जेल अधीक्षक रामेश्वर सिंह राणा ने कहा जेल में सर्द मौसम में काफी ठंड होती है. ठंड को देखते हुए प्रो एसपी काला ने नई टिहरी जेल के कैदियों के लिए 60 कंबल उपलब्ध करवाई है, जो कैदियों को बांट दी गई है.
ये भी पढ़ें: पूर्व DFO किशन चंद पर कसा विजिलेंस का शिकंजा, गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार पहुंची टीम

इस समय नई टिहरी जेल में 230 कैदी बंद (230 prisoners lodged in new Tehri Jail) हैं. बढ़ते ठंड को देखते हुए इन कैदियों के लिए अलाव की व्यवस्था करने का विचार किया जा रहा है. जेल में अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था की जाएगी.

टिहरी: इन दिनों सर्द का मौसम है. नई टिहरी जेल में बंद 230 कैदियों को भी कपकपाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में नई टिहरी जेल अधीक्षक रामेश्वर सिंह राणा (New Tehri Jail Superintendent Rameshwar Singh Rana) ने बंदियों के लिए जेल में अलाव की व्यवस्था (Arrangement of bonfire in jail for prisoners) करने का फैसला लिया है.

नई टिहरी जेल अधीक्षक रामेश्वर सिंह राणा ने कहा जेल में सर्द मौसम में काफी ठंड होती है. ठंड को देखते हुए प्रो एसपी काला ने नई टिहरी जेल के कैदियों के लिए 60 कंबल उपलब्ध करवाई है, जो कैदियों को बांट दी गई है.
ये भी पढ़ें: पूर्व DFO किशन चंद पर कसा विजिलेंस का शिकंजा, गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार पहुंची टीम

इस समय नई टिहरी जेल में 230 कैदी बंद (230 prisoners lodged in new Tehri Jail) हैं. बढ़ते ठंड को देखते हुए इन कैदियों के लिए अलाव की व्यवस्था करने का विचार किया जा रहा है. जेल में अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.