ऋषिकेश: टिहरी जिले की मुनिकी रेती थाना क्षेत्र में नीम बीच पर बीती 16 जुलाई को डूबे तीन किशोरों में से एक का शव बरामद हो गया है. हालांकि अभीतक दो किशोरों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. बीते चार दिनों से संभावित स्थानों पर एसडीआरएफ की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि बीती 16 जुलाई को गुमानीवाला ऋषिकेश का वत्सल बिष्ट अपने 6 दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने ऋषिकेश के पास तपोवन स्थित नीम बीच पर गया था. इस दौरान सभी दोस्त गंगा में नहा रहे थे. तभी एक दोस्त गंगा में डूबने लगा. उसी को बचाने के लिए चक्कर में दो अन्य दोस्त भी गंगा में कूद गए है. पानी की बहाव इतना तेज था कि तीनों गंगा में बह गए. तभी से एसडीआरएफ की टीम ने तीनों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रखा है.
पढ़ें- तपोवन में पिकनिक मनाने गए तीन किशोर गंगा में बहे, जिसका जन्मदिन था वो भी डूबा
बीते चार दिनों से लगातार सर्च ऑपरेशन जारी था. लेकिन पुलिस को उनकी बॉडी नहीं मिल रही थी. बुधवार को पुलिस ने बैराज जलाशय के पास सर्च ऑपरेशन चलाया तो एक किशोर का शव मिला. जिसका शव मिला है, उसका नाम वत्सल बिष्ट था. जिस दिन वत्सल बिष्ट गंगा में डूबा था, उस दिन उसका जन्मदिन था. दो किशोरों की तलाश में पुलिस का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.