टिहरी: स्व. इंदिरा गांधी की सरकार द्वारा 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल को भाजपा ने गलत निर्णय बताते हुए आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान भाजपाइयों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया. भाजपाइयों ने कहा कि इस गलत निर्णय के लिए कांग्रेसियों को जनता से माफी मांगनी चाहिए.
वहीं, इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने कहा कि आपातकाल में इंदिरा सरकार ने मनमानी करते हुए जनंसघ के बड़े नेताओं को जेल में बंद कर दिया था, वहीं मीडिया पर भी लगाम लगाने का काम किया गया था. इसलिए कांग्रेस देश की जनता की दोषी है और इस कुकृत्य के लिए देश की जनता से कांग्रेसियों को सरेआम माफी मांगनी चाहिए.
पढ़े- वैश्विक तौर पर खुद को मजबूत करने का प्रयास कर रहा चीन : रक्षा विशेषज्ञ
बता दें, भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज टिहरी जिले के ब्लॉक स्तर पर आपातकाल को गलत निर्णय बताते हुए काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया. साथ ही कहा कि आज का दिन काला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. क्योंकि इस दिन कांग्रेस कि तत्कालीन सरकार ने जनता को पूरी तरह से कैद करने का प्रयास किया था, जिस पर कांग्रेस के लोगों को माफी मांगनी चाहिए. इस मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार, शीशराम थपलियाल आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजुद रहे.