टिहरीः ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर कंडीसौड़ के स्यांसू के पास पहाड़ी लगातार दरक रही है. रविवार यानी आज भी एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जहां नीचे से बाइक सवार गुजर रहा था. तभी ऊपर से मलबा आ गया. गनीमत रही कि युवक समय रहते बाइक मौके पर छोड़कर भाग गया. अगर बाइक चंद कदम पीछे न होता तो उसकी जान भी जा सकती थी. इसके बावजूद कई लोग जोखिम में डालकर आवाजाही करते नजर आए.
जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर स्यांसू के पास लगातार पहाड़ी दरक रही है. जहां से आवाजाही करना खतरे से खाली नहीं है. रविवार शाम के समय एक बाइक सवार पैच को पार करने की कोशिश रहा था. तभी ऊपर से बोल्डर और मलबा गिरने लगा. ऐसे में उसने बाइक को वहीं पर छोड़ कर पीछे के तरफ भाग आया. बताया जा रहा है कि अगर वो भागकर अपनी जान बचाता तो वो मलबे की चपेट में आ सकता था.
वहीं, हाईवे पर पैदल आवाजाही करना भी खतरनाक बना हुआ है. लोग मौका देखकर भागते हुए दूसरी ओर पहुंच रहे हैं तो कुछ लोग धक्का मारकर वाहनों को पार करा रहे हैं. जबकि, हाईवे बंद होने से चारधाम यात्रियों के साथ स्थानीय लोग भी फंस रहे हैं. हालांकि, मार्ग बंद होने पर मौके पर पोकलैंड मशीन से मलबे को हटाकर आवाजाही सुचारू कराई जा रही है, लेकिन पहाड़ी से रूक-रूक कर हो रहे भूस्खलन से मार्ग खोलने में दिक्कतें पैदा हो रही है.
बता दें कि ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 94) को बॉर्डर रोड के नाम से भी जाना जाता है. यह मार्ग चारधाम यात्रा का मुख्य मार्ग के साथ बॉर्डर रोड भी है. जिस पर रोजाना चारधाम यात्रियों के साथ सेना के वाहनों की आवाजाही भी होती है. बीते 27 अक्टूबर यहां पर पहाड़ी दरकी थी. जिसके बाद लगातार मलबा गिर रहा है. इतना ही नहीं पहाड़ी दरकने से कंडीसौड़ बाजार की पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है. जिससे पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर कंडीसौड़ के पास आया भारी मलबा, यात्रियों की बढ़ी परेशानी