टिहरी: जिला अस्पताल बौराड़ी में स्टाफ ने अस्पताल प्रबंधक और गार्डों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐसे में नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल इंचार्ज और सुरक्षा कंपनी के गार्डों पर कार्रवाई की मांग की है. नर्सिंग स्टाफ ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे बुधवार से कार्य बहिष्कार शुरू कर देंगे.
बौराड़ी अस्पताल के कर्मचारी बिपिन का आरोप है कि उन्हें यहां किसी तरह की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. दो-तीन दिन पहले टिहरी में बर्फबारी हुई थी. उस समय अस्पताल प्रबंधक ने उनके खाने-पीने तक की व्यवस्था नहीं की.
पढ़ें- पौड़ी: आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए चलाया जाएगा जन जागरुकता अभियान
जब उन्होंने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधक/इंचार्ज पुनीत गुप्ता व उच्चाधिकारियों से की तो वे उन्हें परेशान करने लगे. बिपिन का आरोप है कि प्रबंधन स्टॉफ को मानसिक रूप से परेशान कर रही है. बिपिन के अनुसार पुनीत गुप्ता ने उन्हें धमकी दी कि यदि उन्होंने इस बात को लेकर ज्यादा हंगामा किया तो वे उन्हें बदनाम कर देंगे. जिसके बाद उन्हें अन्य किसी संस्थान में नौकरी नहीं मिलेगी.
बता दें कि बौराड़ी स्थित जिला अस्पताल को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड के तहत हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट संचालित कर रहा है. पीपीपी मोड पर हस्तांतरित होने के बावजूद अस्पताल की व्यवस्थाओं में ज्यादा सुधार नहीं हो पाया है. जब इस बारे में अस्पताल प्रबंधक पुनीत गुप्ता से बात की गई तो वे मीडिया से बचते हुए नजर आए. हालांकि, बाद में उन्होंने इतना जरूर कहा कि बुधवार को स्टॉफ के साथ बात करके मामले को सुलझा लिया जाएगा.