ETV Bharat / state

पहाड़ी क्षेत्रों में मार्गशीर्ष की बग्वाल मनाने की अनूठी परंपरा, जानिए कैसे मनाई जाती है बग्वाल - It is of special importance to rotate a rag in Bagwal festival

पहाड़ी क्षेत्रों के कुछ गांवों में आज भी मार्गशीर्ष की बग्वाल पर्व मनाने की अनूठी परंपरा है. जो कि कार्तिक महीने में धूमधाम से मनाई जाती है. आईए आपको बताते हैं कि आखिर कैसे मनाई जाती है बग्वाल पर्व.

dhanaulti news
पहाड़ी क्षेत्रों में आज भी मार्गशीर्ष की बग्वाल मनाने की है अनूठी परम्परा
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 11:17 AM IST

धनौल्टीः दीपावली का पर्व पूरे देश के साथ-साथ पहाड़ों में भी कार्तिक महीने में धूमधाम से मनाई जाती है. यहां अलग-अलग प्रान्तों में अपनी अलग-अलग संस्कृति झलकती है, जो कि भारत की खूबसूरती में विभिन्न फूलों के एक ही गुलदस्ते जैसी सुन्दरता का अहसास कराती है.

bagwal-festival
धनौल्टी में मनाई बग्वाल.

ऐसी ही एक अलग संस्कृति की मिशाल है. पहाड़ों के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में मनाई जाने वाली मार्गशीर्ष महीने की दीपावली की. जो कार्तिक माह की दीपावली के ठीक एक माह बाद अपने अलग ही अंदाज में मनाई जाती है. जिसे बग्वाल नाम से भी जाना जाता है.

bagwal-festival
बग्वाल को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

बता दें कि, पहाड़ों पर दीपावली में भैला घुमाना यहां की पौराणिक और पुरातन परम्परा मानी जाती है. जहां आज पहाड़ों से अधिकाशं लोग शहरों की ओर पलायन कर चुके हैं, वहीं गांवों में निवास कर रहे लोग आज भी समय-समय पर मनाये जाने वाले त्यौहारों के साथ-साथ दीपावली मनाकर कर विलुप्त होती "भैलू" परम्परा को संरक्षण और संजोने का कार्य कर रहे हैं.

bagwal-festival
बग्वाल में खेला भैलों

पहाड़ों पर दीपावली भैलू बग्वाल के रूप में मनाई जाती है. बग्वाल में गांव के पुरुष, बच्चे, महिलाएं भैलू की पूजा कर उसे खेलने के बाद गांव के सार्वजनिक आंगन में पारम्परिक वाद्य यंत्रों की धुनों में तांदी रांसू नृत्य कर खुशी मनाते हैं. इस मौके पर पारम्परिक व्यंजन दाल की पकौड़ी व पहाड़ी चूड़ा के व्यंजन परोसे जाते हैं. इसके बाद लोग रात्रि में गांव के पास खेतों में भैलो खेलते हैं.

bagwal-festival
मार्गशीर्ष की बग्वाल की रंगत

इसे भी पढ़ेंः सचिवालय में जनता की NO Entry पर हरदा नाराज, कल रखेंगे मौन व्रत

ऐसे बनाया जाता है भैलूः

भैलू बनाने को लेकर दीपावली के लगभग एक सप्ताह पहले से ही बच्चों और युवाओं मे खासा उत्साह रहता है. इसको बनाने के लिए विशेषत: लीसेदार लकड़ी का प्रयोग किया जाता है. लकडिय़ों को बारीक चीरकर एक विशेष हरी बेलनुमा टहनियों के सहारे लकड़ी की गठ्ठी बांधकर बनाया जाता है, जिसे भैलू कहते हैं.

bagwal-festival
त्योहार के बहाने सामूहिकता.

भैलू बनाने के बाद सर्वप्रथम भैलू को तिलक लगाकर पूजा अर्चना की जाती है, फिर दीपावली पर्व पर बने पकवानों को खाने के बाद सभी ग्रामीणों के द्वारा एक जगह पर मिलकर अपने-अपने पारम्परिक अंदाज में वाद्ययंत्रों के साथ गीत एवं नाच-गान कर भैलू के दोनों तरफ अग्नि जलाकर घुमाते हैं और खुशी-खुशी दीपावली मनाते हैं.

dhanaulti news
पहाड़ी क्षेत्रों में आज भी मार्गशीर्ष की बग्वाल मनाने की है अनूठी परम्परा

मसूरी में बूढ़ी दीपावली की धूम

मसूरी के पास कैंपटी क्षेत्र के कांडी गांव में धूमधाम के साथ बूढ़ी दीवाली मनाई गई. जौनसार में देश की दीपावली के एक माह बाद पांच दिवसीय पारंपरिक दीपावली मनाई जाती है. यहां ग्रामीण बभिमल की मशालें जलाकर परंपरागत दीवाली मनाते हैं. इस दौरान ग्रामीण अपने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर ढोल दमाउ की थाप पर लोकनृत्य करते हैं.

पहाड़ी क्षेत्रों में मार्गशीर्ष की बग्वाल मनाने की अनूठी परंपरा

लोगों के घर लौटने से जहां गांवों में खुशी का माहौल नजर आता है. वहीं, इस मौके पर गांवों में समुद्र मंथन का भी आयोजन किया जाता है. इसमें बाबई घास से बनी विशाल रस्सी का प्रयोग किया जाता है. इसकी खासियत यह है कि रस्सी बनाने के लिए बाबई घास को इसी दिन काटकर बनाया जाता है. मान्यता के अनुसार, रस्सी बनाने के बाद स्नान करवाकर विधिवत पूजा अर्चना की जाती है. कोटी, खरसोन, मौगी, भटोली, सैंजी, बंगसील आदि गांवों में बूढ़ी दीपावली देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

धनौल्टीः दीपावली का पर्व पूरे देश के साथ-साथ पहाड़ों में भी कार्तिक महीने में धूमधाम से मनाई जाती है. यहां अलग-अलग प्रान्तों में अपनी अलग-अलग संस्कृति झलकती है, जो कि भारत की खूबसूरती में विभिन्न फूलों के एक ही गुलदस्ते जैसी सुन्दरता का अहसास कराती है.

bagwal-festival
धनौल्टी में मनाई बग्वाल.

ऐसी ही एक अलग संस्कृति की मिशाल है. पहाड़ों के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में मनाई जाने वाली मार्गशीर्ष महीने की दीपावली की. जो कार्तिक माह की दीपावली के ठीक एक माह बाद अपने अलग ही अंदाज में मनाई जाती है. जिसे बग्वाल नाम से भी जाना जाता है.

bagwal-festival
बग्वाल को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

बता दें कि, पहाड़ों पर दीपावली में भैला घुमाना यहां की पौराणिक और पुरातन परम्परा मानी जाती है. जहां आज पहाड़ों से अधिकाशं लोग शहरों की ओर पलायन कर चुके हैं, वहीं गांवों में निवास कर रहे लोग आज भी समय-समय पर मनाये जाने वाले त्यौहारों के साथ-साथ दीपावली मनाकर कर विलुप्त होती "भैलू" परम्परा को संरक्षण और संजोने का कार्य कर रहे हैं.

bagwal-festival
बग्वाल में खेला भैलों

पहाड़ों पर दीपावली भैलू बग्वाल के रूप में मनाई जाती है. बग्वाल में गांव के पुरुष, बच्चे, महिलाएं भैलू की पूजा कर उसे खेलने के बाद गांव के सार्वजनिक आंगन में पारम्परिक वाद्य यंत्रों की धुनों में तांदी रांसू नृत्य कर खुशी मनाते हैं. इस मौके पर पारम्परिक व्यंजन दाल की पकौड़ी व पहाड़ी चूड़ा के व्यंजन परोसे जाते हैं. इसके बाद लोग रात्रि में गांव के पास खेतों में भैलो खेलते हैं.

bagwal-festival
मार्गशीर्ष की बग्वाल की रंगत

इसे भी पढ़ेंः सचिवालय में जनता की NO Entry पर हरदा नाराज, कल रखेंगे मौन व्रत

ऐसे बनाया जाता है भैलूः

भैलू बनाने को लेकर दीपावली के लगभग एक सप्ताह पहले से ही बच्चों और युवाओं मे खासा उत्साह रहता है. इसको बनाने के लिए विशेषत: लीसेदार लकड़ी का प्रयोग किया जाता है. लकडिय़ों को बारीक चीरकर एक विशेष हरी बेलनुमा टहनियों के सहारे लकड़ी की गठ्ठी बांधकर बनाया जाता है, जिसे भैलू कहते हैं.

bagwal-festival
त्योहार के बहाने सामूहिकता.

भैलू बनाने के बाद सर्वप्रथम भैलू को तिलक लगाकर पूजा अर्चना की जाती है, फिर दीपावली पर्व पर बने पकवानों को खाने के बाद सभी ग्रामीणों के द्वारा एक जगह पर मिलकर अपने-अपने पारम्परिक अंदाज में वाद्ययंत्रों के साथ गीत एवं नाच-गान कर भैलू के दोनों तरफ अग्नि जलाकर घुमाते हैं और खुशी-खुशी दीपावली मनाते हैं.

dhanaulti news
पहाड़ी क्षेत्रों में आज भी मार्गशीर्ष की बग्वाल मनाने की है अनूठी परम्परा

मसूरी में बूढ़ी दीपावली की धूम

मसूरी के पास कैंपटी क्षेत्र के कांडी गांव में धूमधाम के साथ बूढ़ी दीवाली मनाई गई. जौनसार में देश की दीपावली के एक माह बाद पांच दिवसीय पारंपरिक दीपावली मनाई जाती है. यहां ग्रामीण बभिमल की मशालें जलाकर परंपरागत दीवाली मनाते हैं. इस दौरान ग्रामीण अपने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर ढोल दमाउ की थाप पर लोकनृत्य करते हैं.

पहाड़ी क्षेत्रों में मार्गशीर्ष की बग्वाल मनाने की अनूठी परंपरा

लोगों के घर लौटने से जहां गांवों में खुशी का माहौल नजर आता है. वहीं, इस मौके पर गांवों में समुद्र मंथन का भी आयोजन किया जाता है. इसमें बाबई घास से बनी विशाल रस्सी का प्रयोग किया जाता है. इसकी खासियत यह है कि रस्सी बनाने के लिए बाबई घास को इसी दिन काटकर बनाया जाता है. मान्यता के अनुसार, रस्सी बनाने के बाद स्नान करवाकर विधिवत पूजा अर्चना की जाती है. कोटी, खरसोन, मौगी, भटोली, सैंजी, बंगसील आदि गांवों में बूढ़ी दीपावली देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

Last Updated : Dec 16, 2020, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.