धनौल्टी: कोरोना से बचाव के लिए जन जागरुकता अभियान चलाया गया. साथ ही ब्लॉक प्रमुख प्रभा बिष्ट द्वारा सड़क पर तैनात होमगार्ड के जवानों को मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर आदि वितरित किए गए. साथ ही जवानों के साथ मिलकर सार्वजनिक स्थानों पर दवाई का छिड़काव भी किया गया.
गौरतलब है कि, इस मौके पर सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखा गया. मौके पर उपस्थित तहसीलदार कण्डीसौड़, डॉ. धर्मेंद्र उनियाल और बीडीओ विनोद रावत ने जवानों को सरकार द्वारा दिये गये आदेशों एवं कोविड-19 से बचने के उपायों के बारे मे जानकारी दी. साथ ही ये जानकारी लोगों तक पहुंचाने की अपील की.
यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़ से चंपावत पैदल पहुंचे 40 मजदूर, कहा- एक्स्ट्रा पूरी मांगने पर देते थे गाली
तहसीलदार डॉ. धर्मेंद्र उनियाल ने कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा करें. उन्होंने कहा कि जुकाम और बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच अवश्य करवाएं. मास्क को मुंह के आगे सीधे उंगली डालकर न खोले, मास्क को हमेशा कान की तरफ से खोलें.