प्रतापनगर: मुख्यमंत्री के सिंचाई सलाहकार और राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल प्रतापनगर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के सलाहकार और राज्य मंत्री का पदभार संभालने के बाद ये उनका जिले का पहला दौरा है.
पहली बार अपने गृह क्षेत्र प्रतापनगर के गाजणा पहुंचे मुख्यमंत्री के सिंचाई सलाहकार और राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल का पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. बताया जा रहा है कि इससे पहले उनका कार्यक्रम श्रीनगर से उत्तरकाशी का था, लेकिन उनका लंबगांव का दौरा अचानक से बना. वहीं, उनके आज ओणेश्वर महादेव मंदिर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यक्रम में भी शिरकत करने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व, बारिश के बावजूद मंदिरों में लगी लंबी लाइन
राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के सिंचाई सलाहकार बनने के बाद ये उनका लंबगांव का पहला दौरा है, जहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमाला पहना कर भव्य स्वागत किया है. बताया जा रहा है कि इसके बाद वो उत्तरकाशी का भी दौरा करेंगे.